Begin typing your search...

जमीन के लिए बाप-बेटे ने की बुजुर्ग की हत्या, जलती चिता पर जिंदा जलाया

झारखंड के गुमला से एक बर्बरता का मामला सामने आया है जहां एक बाप-बेटे ने मिलकर एक 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शंभु सिंह ने कहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

जमीन के लिए बाप-बेटे ने की बुजुर्ग की हत्या, जलती चिता पर जिंदा जलाया
X
( Image Source:  File Photo )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Nov 2025 3:15 PM IST

झारखंड के गुमला से एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है. गुमला जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर कोरांबी गांव में बुधवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर 60 वर्षीय बुद्धेश्वर उरांव को जलती चिता में फेंककर जिंदा जला दिया.

पुलिस ने एक आरोपी झरी उरांव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा कर्मपाल उरांव फरार है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच के लिए रांची से फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है.

बातों-बातों में हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, कोरांबी गांव में चीमा उरांव की पत्नी मंगरी देवी की बुधवार की सुबह मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार गांव के टोंगरी इंद्रा स्थित श्मशान घाट पर किया जा रहा था. वहां बुद्धेश्वर उरांव भी मौजूद थे. अंतिम संस्कार के दौरान बुद्धेश्वर का मंगरी के भाई झरी उरांव और उसके बेटे कर्मपाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच पिता-पुत्र ने मिलकर बुद्धेश्वर पर टांगी से हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद झारी ने बुद्धेश्वर को अपनी बहन मंगरी की जलती हुई चिता पर फेंक दिया, जिससे वह जिंदा जल गया.

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

झरी और उसके बेटे ने वहां मौजूद ग्रामीणों को मुंह खोलने पर ऐसा ही करने की धमकी दी, जिससे ग्रामीण भाग गए. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शंभु सिंह ने कहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में छानबीन कर रही है. वहीं मृतक बुद्धेश्वर के बेटे संदीप ने बताया है कि झरी उरांव से उनका जमीन का विवाद चल रहा है. बुधवार को उसके पिता मंगरी के अंतिम संस्कार में गए थे. कुछ ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी तो वे शमशान पहुंचे और पुलिस को सुचना दी.

अगला लेख