जमीन के चलते 2 भाइयों ने किया 3 लोगों का कत्ल, अब कोर्ट ने 16 साल बाद सुनाया ये फैसला
झारखंड में कोर्ट ने 16 साल बाद एक ट्रिपल मर्डर केस पर फैसला सुनाया. दो भाइयों का जमीन को लेकर 3 लोगों से झगड़ा हो गया था, जिसके चलते तीनों की मौत हो गई. भाइयों ने पहले मृतकों के साथ मारपीट की. इसके बाद गोली से मार डाला.

झारखंड के गिरिडीह में रामचंद्र और नारायण यादव पर ट्रिपल मर्डर केस लगा था. अब इस मामले में कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही, 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है. इस मामले में दोषी पाए गए दोनों व्यक्ति सगे भाई हैं.
यह मामला 16 साल पुराना है, जिस पर अदालत ने 11 फरवरी 2025 को फैसला सुनाया. यह जमीनी विवाद है, जिसमें उत्तम यादव, रामू यादव और प्रसादी यादव की रामचंद्र यादव और नारायण यादव ने लाठी- डंडा से पीटाई की. इसके बाद उन्होंने तीनों को गोली मार मौत के घाट उतार दिया.
पिता ने ली बच्चों की जान
कुछ दिन पहले गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. जहां सनाउल अंसारी ने अपने बच्चों की जान ले ली और फिर खुद को भी मार डाला. इस मामले में पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की पत्नी मायके गई थी, तब उसे अपने बच्चों को फांसी से मारा होगा. जैसे ही पत्नी को इस बारे में पता चला वह तुरंत घर लौट आई.
सदमे में गांव वाले
इस घटना के बाद पूरे गांव में तहलका मच गया. इस मामले में गांव वालों का कहना है कि यह बात सहरी के समय की है, जब सनाउल के घर में कोई हलचल नहीं हो रही थी. इसके बाद जब पड़ोसियों ने उनका दरवाजा खटखटाया, तो उन्हें किसी की आवाज नहीं दी. जब पड़ोसी घर में घुसे, तो उन्होंने जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए. चश्मीदीदों ने बताया कि सनाउल फंदे से लटका हुआ था. वहीं, तीनों बच्चों की लाशें पड़ी हुई थी.