हरियाणा महिला आयोग ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया समाज के लिए अभिशाप, कहा- पुराने रीति रिवाज अपनाएं
हरियाणा महिला आयोग ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान महिलाओं की कई शिकायतों को सुना इस सुनवाई के दौरान उन्होंने लिवइन पर बयान देते हुए कहा कि लिवइन रिलेशनशिप समाज के लिए अभिशाप है. इस दौरान पुराने रीति रिवाजों को एक बार फिर से अपनाने पर उन्होंने जोर दिया.

हरियाणा में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है. लिवइन रिलेशनशिप को उन्होंने समाज के लिए अभिशाप बताया. इस दौरान उन्होंने युवा पीढ़ी को पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों और रीति रिवाजों को एक बार फिर से स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रथा के चलते महिलाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है और ये प्रवृत्ति एक काले धब्बे के समान है. उन्होंने इस बात को जिला मुख्यालय में महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई के दौरान ये बात कही है.
पुराने रीति रिवाजों को समझे
उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि माता-पिता को पुराने रीति-रिवाजों को समझने की जरूरत है. साथ ही उन्हें महत्व दें ताकी इससे समाज की संतुलित स्ट्रक्चर और परंपराओं को समझें. उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों को भी ये सुनिश्चित करना चाहिए की ये नई पीढ़ी तक पहुंचे ताकी युवा समाज हानिकारक मानदंडों का शिकार न हो.
इस प्रथा से पड़े नकारात्मक प्रभाव
अपनी बात रखते हुए उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दो बेटियों की शादी करने वाली प्रथा से भी नकारात्मक प्रभाव सामने आए हैं. ऐसे में पीड़ित और महिलाओं के शोषण को लेकर शिकायतें आना आम बात हो चुकी हैं. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस बीच महिला की गरीमा और अधिकारों पर किसी तरह हमला हो इसे बर्दाश्त न किया जाए. इसका उन्होंने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान निकालने में एक सक्रिय भूमिका निभा रही हैं.
दरअसल गुरुवार को महिला आयोग द्वारा बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में 12 शिकायतों पर सुनवाई हुई. इस दौरान DSP महेंद्र सिंह, सुरेश भड़ाना, नरेंद्र कमार नरेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी सपना, अनु राणा, अल्पना मित्तल, संबंधित थाने के अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद थे. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि महिला आयोग पीड़ितों को न्याय दिलवाने में मदद करेगा और हरसंभव मदद करेगा.