हरियाणा की धागा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिंदा जले दो कर्मचारी
गंभीर हालत को देखते हुए दो कर्मचारियों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.

पानीपत जिले में गुरुवार देर रात एक धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस आग में दो कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गंभीर हालत को देखते हुए दो कर्मचारियों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
दरअसल आगजनी की यह घटना पानीपत के बलाना गांव में हुई. दोनों कर्मचारियों के जिंदा जलने और उनके निधन से घर में कोहराम मच गया. हालांकि दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था. जबकि एक मजदूर को इसराना के एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस संबंध में फैक्ट्री मालिक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. पानीपत के 5 स्टेशनों के साथ-साथ नजदीकी शहर गोहाना से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. शुक्रवार सुबह दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
दो मजदूरों की मौत
आग में सुमित और तसमिल नाम के दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक हादसे में तीन लोग आग में झुलस गए. अग्निशमन विभाग की टीम ने ही दो शवों और तीन झुलसे मजदूरों को बाहर निकाला. इधर, एक मृतक के परिजन को उसकी मौत की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे। वहीं, दूसरे मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.