Begin typing your search...

कब्र खोदकर निकाली गई महिला की लाश, 3 दिन बाद बेटी को हुआ हत्या का शक; पोस्टमार्टम से चलेगा पता

महिला की बेटी ने अपनी मां के फोन पर कॉल किया लेकिन फोन बार-बार काटा जा रहा था, जिससे उसे शक हुआ. फिर उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया और मौके पर पहुंची. पुलिस ने टीम गठित की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला.

कब्र खोदकर निकाली गई महिला की लाश, 3 दिन बाद बेटी को हुआ हत्या का शक; पोस्टमार्टम से चलेगा पता
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Dec 2024 8:57 PM IST

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव पलड़ी में पुलिस ने एक महिला के शव को कब्र से बाहर निकाला है. तीन दिन पहले इस गांव के एक घर में महिला की अधजली लाश मिली थी. परिवार ने इसे एक हादसा मानते हुए महिला का शव दफना दिया था. लेकिन बाद में उसकी बेटी ने देखा कि उसकी मां के कानों के सोने के गहने गायब थे और फोन भी नहीं मिला. साथ ही चारपाई के पास खून के निशान भी थे.

महिला की बेटी ने अपनी मां के फोन पर कॉल किया लेकिन फोन बार-बार काटा जा रहा था, जिससे उसे शक हुआ. फिर उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया और मौके पर पहुंची. पुलिस ने टीम गठित की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला. शव पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल भेज दिया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से महिला की मौत की असली वजह का पता चलेगा.

आग से जल गया था पूरा शरीर

महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सलामती देवी गांव के इसराना थाना के पलड़ी में रहती थीं. 2 दिसंबर को उसके चाचा के बेटे फिरोज ने फोन कर के बताया कि ताई की मौत हो गई है. जब वह गांव पहुंची, तो देखा कि कमरे में आग लगी थी और उसकी मां का आधा शरीर जल चुका था. कमरे में चारपाई और कपड़े भी जल चुके थे. पहले तो यह हादसा लगा, लेकिन अगले दिन जब उसने मां के फोन पर कॉल किया तो फोन घंटी बजने के बाद भी घर पर नहीं मिला जिससे उसे शक हुआ.

मां को थी बीड़ी पीने की आदत

पहले उन्हें यह एक हादसा लगा, क्योकि सलामती देवी को बीड़ी पीने की आदत थी. उन्होनें सोचा शायद बीड़ी पीते वक्त ही कमरे में आग लगी हो. परिजनों ने सलामती देवी का शव दफना दिया लेकिन जब सालियान ने दूसरे दिन घर की तलाशी ली तो उसकी मां का फोन और गहने गायब थे.

crime
अगला लेख