कैब ड्राइवर ने महिला पर तानी बंदूक, लूट लिए सारे पैसे...फिर हुई पुलिस की एंट्री
गुरुग्राम में एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट की गई थी इस मामले पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई और उस अधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी से मामले की पूछताछ जारी है, साथ ही पुलिस पैसे वापस लेने की कोशिश भी कर रही है.

गुरुग्राम पुलिस ने उस ब्लूस्मार्ट कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने एक महिला यात्री से बंदूक की नोक पर लूटपाट की. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला से आरोपी ने 55 हजार रुपए की लूट की थी. महिला से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए थे. इस मामले पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई और उस अधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिल्हाल पुलिस आरोपी ड्राइवर से मामले की पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि दर्ज कराई हुई शिकायत के मुताबिक- "महिला ने 29 नवंबर को गुरुग्राम सेक्टर 86 में हाउसिंग सोसाइटी, एयरिया मॉल से माइक्रोटेक ग्रीनबर्ग के लिए कैब बुक की थी. कैब जैसे ही सेक्टर 83 में पहुंची, ड्राइवर ने उस पर बंदूक तान दी. उससे उसके मोबाइल फोन से 55000 रुपए ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया, साथ ही वह बैग छीनकर भाग गया."
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी लसोनू सिंह को रविवार को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बढ़ा गांव में किराए पर रहता है, उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया है. आरोपी से पूछताछ हो रही है और उससे पैसो को बरामद करने की कोशिश भी जारी है.
लिफ्ट में हुई लूट का मामला
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम में लिफ्ट में लूट का मामला सामने आया था. जिसमें पिछले महीने ही गुरुग्राम में अदालत ने 3 लोगों को 10 साल की सजा सुनाई. साथ ही उन तीनों पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश तरुण सिंघल ने तीनों को दोषी करार दिया था.
पुलिस में शिकायत दर्ज
22 जनवरी 2019 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था , जब एक व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. उसने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसके साथ एक कैब में लूटपाट हुई है. वह धारूहेड़ा जाने के लिए राजीव चौक पर किसी गाड़ी का वेट कर रहा था, तभी वहां पर एक कार आई, जिसमें ड्राइवर और अन्य तीन लोग पहले से ही मौजूद थे. वह व्यक्ति कार में बैठ गया, लेकिन वह जैसे ही थोड़ी दूर पहुंचा कार में मौजूद अन्य लोगों ने हथियार निकाल लिए.
आरोपियों ने व्यक्ति का मोबाइल और पर्स छीना. साथ ही जबरदस्ती कर उससे उसके डेबिट कार्ड का पिन पूछा. फिर व्यक्ति को सड़क के किनारे छोड़ दिया. इस मामले के बाद पुलिस ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों में से एक भांगरोला गांव का राहुल, दूसरा गुरुग्राम के कांकरोला गांव का दीपक और तीसरा उत्तर प्रदेश के रामपुर का भानु प्रताप उर्फ प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया था.