अनजान सड़क पर रोकी कैब! गुरुग्राम में ओला के ड्राइवर की हरकत से डरी महिला
हाल ही में एक महिला ने लिंक्डइन पर गुड़गांव की यात्रा के दौरान ओला कैब्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. यह घटना 20 दिसंबर दोपहर करीब 1.30 बजे की है. जो कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. कैब ड्राइवर ने बिना कुछ सोचे-समझे अनजान सड़क पर कैब रोक दी, जहां पहले से दो संदिग्ध लोग मौजूद थे.

Gurgaon News: देश में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो कैब सर्विस प्रोवाइड करती हैं. दिल्ली-एनसीआर में खासकर लोग कहीं आने जाने के लिए उबर, ओला, रेपिडो की सर्विस का इ्स्तेमाल करते हैं. इससे कहीं आने जाने के लिए बस स्टेशन और मेट्रो पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन कई बार कैब में महिलाओं की सुरक्षा पर लेकर सवाल उठे हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक महिला ने लिंक्डइन पर गुड़गांव की यात्रा के दौरान ओला कैब्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. यह घटना 20 दिसंबर दोपहर करीब 1.30 बजे की है. जो कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है. कैब ड्राइवर ने बिना कुछ सोचे-समझे अनजान सड़क पर कैब रोक दी, जहां पहले से दो संदिग्ध लोग मौजूद थे.
महिला ने शेयर किया कैब एक्सपीरियंस
महिला यात्री ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि उसने ओला कैब बुक की थी और जब टैक्सी गुड़गांव के रास्ते में टोल प्लाजा पार कर रही थी. ड्राइवर ने बेवजह गाड़ी की स्पीड कम कर दी और उसके बार-बार पूछे जाने पर भी नजरअंदाज कर दिया. कुछ ही देर बाद कैब के आगे बैठे दो लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. मैं हैरान और परेशान हो गई, लेकिन ड्राइवर ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी बात मान ली और गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क कर दिया.
ड्राइवर ने महिला को नहीं दिया कोई जवाब
महिला ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसने ड्राइवर से पूछा कि वह इन अजनबियों की बात क्यों मान रहे थे, इस बारे में तत्काल पूछताछ के बावजूद, उसने कोई जवाब नहीं दिया. हालात तब और बिगड़ गए जब बाइक पर सवार दो और लोग वहां आ गए. जिससे ड्राइवर समेत कुल पांच लोग वहां आ गए. यह चौंकाने वाली घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास हुई, जो कि सुनसान सड़क है और यहां लोगों की हल-चल भी कम है. ड्राइवर ने कहा, "उन लोगों के साथ कुछ वित्तीय लेन-देन था. फिर डरकर उसने कैब के दाईं ओर का दरवाजा खोला और सुरक्षित भाग गई.
पहले भी सामने आया था मामला
इससे पहले एक महिला ने उबर कैब राइड का अनुभव शेयर किया था. महिला ने आनंद विहार जाने के लिए उबर कैब बुक की थी, लेकिन ड्राइवर के रिप्लाई से डर गई. महिला की एक घंटे में ट्रेन थी और वह पहले ही काफ लेट हो चुकी थी. जब उसने ड्राइवर से पूछा आप कब तक आओगे? तो उसने रिप्लाई दिया कि वह उसे (महिला) को खुशी-खुशी किडनैप करना चाहता है.