Begin typing your search...

प्राइवेट पार्ट पर वार, बॉयफ्रेंड ने तकिए से घोंटा गला...सोनीपत हत्याकांड में पत्नी की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश

हरियाणा के सोनीपत में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पूछताछ में सामने आया कि बॉयफ्रेंड ने तकिए से पति का मुंह दबाया, जबकि पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किया ताकि वह बच न सके. पुलिस के मुताबिक, यह साजिश पहले से रची गई थी. मामले में अवैध संबंध, पैसों का लालच और पारिवारिक विवाद भी जांच के दायरे में हैं.

प्राइवेट पार्ट पर वार, बॉयफ्रेंड ने तकिए से घोंटा गला...सोनीपत हत्याकांड में पत्नी की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Jan 2026 8:35 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक मैरिज पैलेस के केयरटेकर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर तकिया से मुंह दबाने और गुप्तांगों पर दबाव डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद महिला के घर से फरार होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद की वजह कथित अवैध संबंध और पैसों को लेकर तनाव बताया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं- हत्या, साजिश और किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका की जांच कर रही है.

कैसे हुआ घटनाक्रम?

सोमवार रात पति-पत्नी के बीच 3 हजार रुपये मांगने को लेकर बहस हुई थी. बाद में दोनों ने साथ में खाना खाया और सो गए. आरोप है कि रात के दौरान महिला ने पति के चेहरे पर तकिया रखकर उसे दबाया और फिर गुप्तांगों पर दबाव डाला. सुबह महिला ने चाय पी, नाश्ता किया और यह कहकर घर से निकल गई कि पति देर से उठेगा.

बेटे के जगाने पर खुला राज

परिवार के अनुसार, सुबह जब बड़ा बेटा पिता को जगाने गया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद सास मौके पर पहुंचीं और रामकिशन को मृत पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की. मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि पत्नी के कथित अवैध संबंधों को लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे. एफआईआर में एक अन्य व्यक्ति का भी नाम दर्ज है, हालांकि उसकी भूमिका स्पष्ट नहीं है. पुलिस कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है.

पैसों का एंगल भी जांच में

परिजनों का दावा है कि मृतक ने हाल ही में कार खरीदने की योजना बनाई थी और उसके पास करीब 5 लाख रुपये होने की बात कही थी. आशंका जताई जा रही है कि पैसों के लालच में साजिश रची गई हो सकती है. रामकिशन पेशे से ड्राइवर थे और दुकानों पर सामान सप्लाई करते थे. वे करीब दो साल पहले सोनीपत में किराए पर रहने आए थे और एक मैरिज गार्डन की रखवाली भी करते थे. दंपती के तीन बेटे हैं. एक कमरे में बच्चे और सास रहते थे, जबकि दूसरे कमरे में पति-पत्नी.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कोणों से जांच जारी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

crimeHaryana News
अगला लेख