Begin typing your search...

14 साल पहले लिया था संकल्प, अब पीएम मोदी ने खुद पहनाए जूते; कौन हैं रामपाल कश्यप?

पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को यमुनानगर में एक कार्यक्रम के दौरान रामपाल कश्यप से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए. दरअसल, रामपाल ने 14 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे स्वयं उनसे नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. आइए, रामपाल कश्यप के बारे में. विस्तार से जानते हैं..

14 साल पहले लिया था संकल्प, अब पीएम मोदी ने खुद पहनाए जूते; कौन हैं रामपाल कश्यप?
X

Who Is Rampal Kashyap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 14 अप्रैल को हरियाणा के यमुनानगर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कैथल निवासी रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए. रामपाल कश्यप ने 14 वर्ष पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे स्वयं उनसे नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. हालांकि, जूते पहनाते वक्त प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि इस तरह के प्रण दोबारा मत लेना.

पीएम मोदी ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट महाराज अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा, उन्होंने एक नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भगवान श्रीकृष्ण की भूमि भगवान राम की भूमि से जुड़ गए. इसके बाद पीएम यमुना नगर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपाल कश्यप से मुलाकात की.

कौन हैं रामपाल कश्यप?

रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं. उन्होंने 14 साल पहले यह प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे स्वयं उनसे नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. इस संकल्प के चलते वे वर्षों तक नंगे पैर रहे.

पीएम मोदी ने जूते पहनाए

यमुनानगर की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल कश्यप से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाया. इस भावनात्मक क्षण का वीडियो प्रधानमंत्री ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा,

"हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था कि 'मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.' मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें."

कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हरियाणा से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार को खतरा हुआ, उसने संविधान को कुचल दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों से सच में हमदर्दी है तो वह अपना अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए.

Politicsहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख