ऑडी में दूध पहुंचाने वाले अमित भड़ाना की अनोखी कहानी, बैंक की नौकरी छोड़कर खड़ा किया कारोबार
ऑडी में दूध पहुंचाने वाले अमित भड़ाना की अनोखी कहानी, बैंक की नौकरी छोड़कर खड़ा किया दूध का कारोबार आज हालत यह है कि अमित भड़ाना करीब 1 करोड़ रुपये की ऑडी कार में बैठकर लोगों के दरवाजे दूध पहुंचाते हैं. सुबह-सुबह जब उनकी चमचमाती ऑडी मोहल्लों की गलियों से गुजरती है.

फरीदाबाद के मोहब्बताबाद गांव से निकले अमित भड़ाना की कहानी कुछ अलग ही है. पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उन्होंने एक बैंक में अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरी पाई, तो लगा जैसे जिंदगी पटरी पर आ गई है. लेकिन अमित का दिल कहीं और बसा था, बाइक और कारों के लिए उनका जुनून कुछ और ही कहानी लिखना चाहता था.
परिवार का दूध का कारोबार देखते हुए अमित ने एक दिन बड़ा फैसला लिया, उन्होंने बैंक की आरामदायक नौकरी को अलविदा कह दिया और बचपन से संजोए सपनों की ओर कदम बढ़ाया. उन्होंने हार्ले डेविडसन बाइक खरीदी और उसी पर दूध की डिलीवरी शुरू कर दी. लोगों को हैरानी होती थी कैसे महंगी बाइक पर एक नौजवा बैंक की नौकरी छोड़कर दूध बांट रहा है.
चमचमाती ऑडी से बांटते हैं दूध
लेकिन यही शुरुआत थी, धीरे-धीरे उनका कारोबार भी बढ़ा और शौक भी. आज हालत यह है कि अमित भड़ाना करीब 1 करोड़ रुपये की ऑडी कार में बैठकर लोगों के दरवाजे दूध पहुंचाते हैं. सुबह-सुबह जब उनकी चमचमाती ऑडी मोहल्लों की गलियों से गुजरती है, तो लोग कैमरे लेकर उनके इंतजार में खड़े रहते हैं। बच्चे हों या बड़े, सब उनकी गाड़ी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका नहीं छोड़ते.
कार चलना मेरा शौक है
सोशल मीडिया पर भी अमित ने धमाल मचाया है, उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह बाइक पर दूध ले जाते नजर आए. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और अमित रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए. अमित कहते हैं, 'मैं अपने काम को लेकर कभी शर्मिंदा नहीं हुआ. कार चलाना मेरा शौक है, और अब मैंने इस शौक को अपने पेशे से जोड़ लिया है. अब मैं कमाई भी कर रहा हूं और दिल की खुशी भी पा रहा हूं.'
मिशाल बन गए हैं अमित भड़ाना
अमित का परिवार भी उनके इस फैसले पर गर्व महसूस करता है. नीती, जो पिछले 13 सालों से अमित से दूध लेती आ रही हैं, कहती हैं, 'पहले वह लाखों की बाइक से दूध पहुंचाते थे, आज करोड़ों की ऑडी से आते हैं, फर्क बस इतना ही है. अमित मानते हैं कि काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. उनके शब्दों में, 'अगर दिल से और समर्पण के साथ कोई भी काम किया जाए, तो सारे सपने पूरे किए जा सकते हैं.' आज फरीदाबाद में अमित भड़ाना सिर्फ दूधवाले नहीं, बल्कि एक मिसाल बन गए हैं. एक ऐसा नाम, जो बताता है कि जुनून और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता.