Begin typing your search...

पहले कमरे में बुलाया फिर पैंट उतरवाई! ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में रैंगिग का मामला, आठ छात्र सस्पेंड

पीड़ित ने आरोप लगाया कि बार-बार माफी मांगने के बावजूद भी उसे पीटना जारी रखा गया. अंत में जब उसे छोड़ा गया तो धमकी दी गई कि अगर उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी तो दोबारा उससे भी ज्यादा बुरी तरह पीटा जाएगा.

पहले कमरे में बुलाया फिर पैंट उतरवाई! ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में रैंगिग का मामला, आठ छात्र सस्पेंड
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 April 2025 11:04 AM

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है. ताजा मामले में यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आठ छात्रों ने मिलकर एक फर्स्ट ईयर के लॉ के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. घायल छात्र को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस घटना की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल आठों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पीड़ित छात्र ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उसे उसके एक दोस्त ने अपने कमरे में बुलाया था. जब वह वहां पहुंचा तो कमरे में पहले से ही तीन छात्र मौजूद थे. कुछ देर बाद दो और छात्र और आ गए. वहां पहुंचते ही छात्रों ने उस पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित छात्र को जबरन कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने और पैंट उतारने को मजबूर किया गया. विरोध करने पर आरोपित छात्रों ने उस पर हमला बोल दिया. छात्र की शर्ट फाड़ दी गई और एक छात्र ने हाथ में पहने कड़े से पीड़ित पर वार किया, जिससे उसके होंठ, गर्दन, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं.

माफ़ी मांगने पर भी पीटा

पीड़ित ने आरोप लगाया कि बार-बार माफी मांगने के बावजूद भी उसे पीटना जारी रखा गया. अंत में जब उसे छोड़ा गया तो धमकी दी गई कि अगर उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी तो दोबारा उससे भी ज्यादा बुरी तरह पीटा जाएगा. चोटिल छात्र को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. इस बीच, छात्र के परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को भी सूचना दी थी.

यूनिवर्सिटी मैनजेर की प्रतिक्रिया

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले सभी आठ छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र के परिजनों को एफआईआर दर्ज न कराने के लिए काफी मनाया गया और दबाव डाला गया. बावजूद इसके, परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने घटना की पूरी जानकारी लिखित रूप में दी.

सूटकेस में लड़की

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जो देश की प्रमुख निजी यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है, हाल के दिनों में लगातार नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जब एक छात्रा को सूटकेस में बंद कर ले जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस शर्मनाक घटना के बाद यूनिवर्सिटी के मैनेजर ने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को सस्पेंड कर दिया था, जिनमें वह लड़की भी शामिल थी जिसे सूटकेस में डाला गया था.

लगातार सवालों के घेरे में यूनिवर्सिटी

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का नाम पिछले कुछ समय से छात्र सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सवालों के घेरे में रहा है. ताजा घटना ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई होती है और विश्वविद्यालय प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख