कुत्तों का आतंक... 10 साल के बच्चे को नोंचकर मार डाला, शव देखते ही मां हुई बेहोश
पतंग उठाने गए 10 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोचकर मार डाला. बिहार निवासी दलीप का बेटा आदित्य रविवार को पतंग उड़ा रहा था, जो कटकर खेत में गिर गई. खेत में बच्चे को कुत्तों ने हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. परिवार ने बच्चे को उठाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

हरियाणा के करनाल स्थित घरौंडा थाना क्षेत्र में बसंत पंचमी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 10 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने नोचकर मार डाला. बच्चा पतंग उड़ा रहा था और जैसे ही उसकी पतंग पास के गेहूं के खेत में गिरी, वह उसे उठाने दौड़ा. वहां पर मौजूद कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया और नोंच-नोंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बारे में बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बिहार निवासी दलीप अपने परिवार के साथ गांव में रहता था. उसके पास एक बेटा आदित्य और दो बेटियां थीं. आदित्य ने रविवार को शाम को पतंग उड़ा रहा था. पतंग कटने के बाद वह उसे उठाने के लिए खेत में चला गया. इसी दौरान कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. उसकी मां अपने बेटे की तलाश कर रही थी, और जब उसने कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी तो दलीप और उसका परिवार खेत में गए. वहां उनका बेटा गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हालत में पड़ा था, जबकि कुत्ते उसे नोच रहे थे.
लाश देखकर मां हुई बेहोश
परिवार ने कुत्तों को भगाया और बच्चे को उठाया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. बच्चे के मृत शरीर को देखकर उसकी मां बेहोश हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया.
थाना प्रभारी ने की पुष्टि
घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बच्चे की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, यह साफ है कि बच्चे को कुत्तों ने नोचकर मार डाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.