महाकुंभ भगदड़ पर SC का सुनवाई से इनकार, संसद में विपक्ष का हंगामा; तीसरे अमृत स्नान के दिन के 5 अपडेट
महाकुंभ मेले में आज अमृत स्नान का आखिरी दिन है. लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं हाल ही में महाकुंभ में हुई भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक के पांच बड़े अपडेट्स.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान जारी है. बसंत पंचमी के पर्व पर आज चौथा स्नान मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. देखा जाए तो एक फरवरी से अब तक कुल 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. वहीं कुंभ मेले में लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु तो पहुंच रहे हैं. हाल ही में भी इसी तरह स्नान करने श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. उस दौरान भगदड़ का माहौल देखने को मिला था. इसमें कई लोगों की जान गई तो कई लोग घायल हुए. मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा. जिसपर आज सुनवाई होनी थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले समेत आज दिन भर के पांच बड़े अपडेट के बारे में आइए डिटेल में जानते हैं.
1. आज अंतिम अमृत स्नान
बसंत पंचमी के दिन से अंतिम अमृत स्नान की भी शुरुआत हो गई है. इस कारण कई श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. अखाड़ों के साधु संत डुबकी लगा रहे हैं. आपको बता दें कि 13 अखाड़ों का ये तीसरा और आखिरी अमृत स्नान आज हो रहा है. इस अवसर पर सुरक्षा के खास और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
2. अब तक इतने लोगों ने लगाई डुबकी
वहीं बात करें कि अब तक कितने श्रद्धालुओं ने स्नान किया तो सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक सुबह चार बजे से 17 लाख से भी अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं. बात की जाए 13 जनवरी से तो ये आंकड़ा 35 करोड़ लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. इसी कड़ी में उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को ये आंकड़ा पांच करोड़ लोगों का हो सकता है.
3. महांकुंभ में भगदड़, क्या बोला SC
भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट तक तो पहुंचा. सोमवार को इसपर सुनवाई भी होने वाली थी. लेकिन अदालत ने सुनवाई से इनकार कर दिया. जिसके कारण को फैसला सामने नहीं आया. हालांकि इस मामले पर CJI ने दुख जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है. लेकिन सुनवाई से अदालत ने इनकार कर दिया है. इसी के साथ अदालत ने सलाह दी कि इस घटना को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की जाए.
4. संसद में हंगामा
सोमवार को संसद में बजट सत्र की सुनवाई जारी थी. इस दौरान विपक्ष भी सदन में मौजूद रहा. कई मुद्दों पर चर्चा जारी रहे. विपक्ष ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. जमकर नारेबाजी हुई. इस दौरान सभापति ओम बिरला पर विपक्ष पर जमकर हावी होता नजर आया. विपक्षियों ने नारेबाजी की. हालांकि सभापति ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि क्या लोगों ने उन्हें सदन में हंगामा करने के लिए सांसद के रूप में चुना है. इसी तरह हंगामा जारी रहा और सांसद लगातार महाकुंभ में मची भगदड़ पर बातचीत करने पर अड़े रहे.
5. सुरक्षा व्यवस्था पर क्या बोले एसएसपी
उत्तर प्रदेश एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि 12 अखाड़ों ने पवित्र स्नान कर लिया है. उन्होंने कहा कि एक अखाड़ा बचा है जल्द वह भी स्नान करने आएंगे. एएसपी ने कहा कि सभी अखाड़े स्नान से खुश हैं. उनका आशिर्वाद से देश-विदेश से भी तमाम श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर अमृत स्नान में हिस्सा ले रहे हैं. अगले स्नान से पहले सभी अखाड़े निकलेंगे और इसलिए संगम घाट तकनीकी और तार्किक रूप से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा यह यह हमारे लिए आसान हो जाएगा.हम आशा करेंगे कि शेष दो स्नान भी उतने ही सुरक्षित और आसान होंगे जितने यह थे."