Begin typing your search...

बीवी ने धोखा दिया तो पति ने ऐसे लिया बदला; सास की गर्दन काटकर छोड़ आया पत्नी के प्रेमी के घर

सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए सास की हत्या की और गर्दन काटकर पत्नी के प्रेमी को दे आया. इस घटना से हर कोई हैरान है. वहीं पुलिस को आरोपी की तलाश है. आरोपी के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बीवी ने धोखा दिया तो पति ने ऐसे लिया बदला; सास की गर्दन काटकर छोड़ आया पत्नी के प्रेमी के घर
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 16 Dec 2024 7:09 PM IST

हरियाणा के सोनीपत से हैरान कर देने वाली घटना घटी. दरअसल एक शख्स ने अपनी पत्नी से नाराज चलने के दौरान अपनी सास का गला काट दिया और उसकी हत्या कर दी. हालांकि इस हत्या को अंजाम देने के बाद उसने अपनी सास की गर्दन को थैली में डालकर पत्नी के प्रमी के घर छोड़ दिया. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

दरअसल शख्स को अपनी पत्नी की बेवफाई की जानकारी मिली. इसलिए पत्नी से बदला निकालने के लिए उसने ऐसा फैसला उठाया. पहले अपनी सास की हत्या की.

हत्या करके प्रेमी के घर छोड़ दी गर्दन

जानकारी के अनुसार पति ने सास की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसे एक थैले में डालकर प्रेमी के घर कपड़ों में छिपा कर उसे दे आया. हालांकि इस दौरान पत्नी के प्रेमी ने कमरे में उस थैले को रख भी लिया. लेकिन कुछ समय के बाद इस हत्या की जानकारी सामने आई. जिसके बाद जब उसने थैला खोलकर देखा तो समाने सिर्फ गर्दन देख हैरान रह गया. शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गर्दन को अपने कब्जे में ले लिया.

पति पर लगे आरोप

पुलिस ने भले ही को कब्जे में ले लिया. लेकिन अब तक बाकी शरीर की गुत्थी अनसुलझी ही थी. लेकिन शुक्रवार को इस मामले पर सूचना मिली की ऑटो मार्केट के पास एक महिला का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो सिर्फ शरीर पाया. शव की गर्दन नहीं थी. हालांकि कई जगह पर गर्दन की तलाश की थी. लेकिन गर्दन नहीं मिली.

इसी दौरान बिहार के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस के पास आकर पत्नी की हत्या की शिकायत की. व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी. गुरूवार रात को उसकी नाइट ड्यूटी लगी थी. अपने काम से सुबह जब वापिस नहीं लौटी तो व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

दामाद के खिलाफ करवाई शिकायत

जानकारी के अनुसार शख्स ने पुलिस को अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी नानूराम नाम के एक व्यक्ति से की थी. लेकिन 15 दिन के बाद ही उसकी बेटी ने अपने पति को छोड़ दिया था. लेकिन काफी समय से वह परिवार वालों पर दबाव डाल रहा था कि उसकी पत्नी को घर वापिस भेजा जाए. शख्स ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है, और कहा कि इस कारण उसने मेरी पत्नी की हत्या की है.

साइको है आरोपी?

वहीं अपनी पत्नी के प्रेमी के घर सास की गर्दन छोड़ आने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के साइको होने की आशंका जताई है. हालांकि अधिक जानकारी आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही सामने आने वाली है. इस बीच पुलिस ने प्रेमी के घर से मिली गर्दन को पोस्टमॉर्म के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया है.

जान से मारने की दी थी धमकी

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी. दरअसल किसी दूसरे युवक के साथ चले जाने के बाद उसने अपनी पत्नी से कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए वो हर हाल में उसे मार डालेगा. हालांकि इस दौरान शख्स की पत्नी ने भी कहा कि वह कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पत्नी से बदला नहीं पूरा हो सका तो व्यक्ति ने पत्नी की सास को मौत के घाट उतार डाला और बदला लेने के लिए उनकी गर्दन को प्रेमी के घर छोड़ आया.

Haryana News
अगला लेख