अब हरियाणा में ऑन-ड्यूटी मोबाइल फोन से नहीं चला पाएंगे पुलिसककर्मी, लागू हुई ये शर्ते
हरियाणा पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस से चिपके रहने वाले पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के दौरान होने वाली ढिलाई को देखते हुए लिया गया है.

हरियाणा पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी घंटों के दौरान अपने मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जब तक कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुमति न दी जाए. पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सख्ती से अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूटी के घंटों के दौरान अपने मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस से चिपके रहने वाले पुलिस कर्मियों द्वारा ऑफिसियल ड्यूटी में ढिलाई बरतने की आशंका जताते हुए निर्देश जारी किए गए थे. कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मोबाइल फोन आदि ऐसे सभी डिवाइसो का रिकॉर्ड रखने के लिए नामित अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जमा करेंगे. कर्मियों को ड्यूटी पर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए दी गई अनुमति भी नामित अधिकारियों द्वारा दर्ज की जाएगी.
इस दौरान नहीं होगा फोन का इस्तेमाल
ड्यूटी की कुछ कैटेगिरी खास तौर से शामिल की गई हैं जहां पुलिस कर्मियों को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोक दिया जाएगा. जो इस तरह शामिल हैं - ट्रैफिक मैनजमेंट, वीआईपी ड्यूटी, कानून और अरेंजमेंट ड्यूटी, सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा करने वाले व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी, गार्ड ड्यूटी, चेकपोस्ट, पुलिस कंट्रोल रूम,इमरजेंसी ड्यूटी, विशेष छापेमारी/चेकिंग अभियान, संवेदनशील प्रकृति की आधिकारिक बैठकें और ट्रेनिंग एक्टिविट्स के दौरान.
सिर्फ इन्हें होगी अनुमति
निर्देशों में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों की एक टीम का लीडरशिप करने वाले सुपरवाइजर/सीनियर अधिकारी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी और किसी भी एमरजेंसी स्थिति में उनके नंबर का इस्तेमाल बाकि कर्मियों द्वारा किया जा सकता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन निर्देशों के अमल करने से न केवल जमीनी स्तर पर पुलिस की दक्षता में सुधार होगा बल्कि बेहतर व्यावसायिकता और सतर्कता के मामले में जनता में उनकी छवि भी बेहतर होगी.