Begin typing your search...

किसानों का दिल्ली कूच, अंबाला में इंटरनेट बंद; पुलिस ने ड्रोन से बरसाए आंसू गैस के गोले - 5 VIDEO

Farmers Delhi March: 101 किसानों ने दोपहर में अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू किया और सरकार पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया. सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया.

किसानों का दिल्ली कूच, अंबाला में इंटरनेट बंद; पुलिस ने ड्रोन से बरसाए आंसू गैस के गोले - 5 VIDEO
X
Farmers Delhi March
( Image Source:  x.com/ians_india )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 14 Dec 2024 2:43 PM IST

Farmers Delhi March: हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 6 किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस दौरान अंबाला के कई गांवों में 14 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

101 किसानों के एक समूह ने शनिवार को दोपहर 12 बजे अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू किया और सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया.

यह तीसरी बार है जब किसानों ने 6 दिसंबर के बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया है। इससे पहले 6 और 8 दिसंबर को किसानों को हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था.

आज पैदल मार्च से पहले हरियाणा सरकार ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए अंबाला के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 17 दिसंबर तक निलंबित कर दिया.

मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को बंद करने का आदेश डंगडेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, छोटी घेल, ल्हारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों पर लागू होगा.

उधर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पिछले 19 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने केंद्र और पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि वे दल्लेवाल से मिलें और उन्हें अनशन तोड़ने के लिए मनाएं.

India News
अगला लेख