Begin typing your search...

'गाड़ी में पड़े हैं शव...निकाल लो' मां और पड़ोसी की हत्या कर थाने पहुंचा बेटा, पुलिस भी रह गई हैरान; जानें पूरा मामला

सदर सिरसा थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपनी मां और उसके प्रेमी के शव को अपनी गाड़ी में डालकर वहां पहुंचा. युवक ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी अपनी मां और उसके प्रेमी को संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर दोनों की हत्या कर दी.

गाड़ी में पड़े हैं शव...निकाल लो मां और पड़ोसी की हत्या कर थाने पहुंचा बेटा, पुलिस भी रह गई हैरान; जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 28 Nov 2025 1:45 PM

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव सिकंदरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. एक युवक अपनी मां और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद दोनों के शव खुद अपनी गाड़ी में डालकर सीधे सदर थाना सिरसा पहुंच गया. थाने में दाखिल होते ही युवक ने पुलिस से कहा "गाड़ी में मेरी मां और उसके प्रेमी के शव हैं, निकाल लो." यह सुनते ही पुलिस हैरान रह गई.

मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की और अंदर दो शव बरामद किए. पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया.

रंगे हाथों पकड़ने के बाद कर दी हत्या

सूत्रों के अनुसार, सिकंदरपुर गांव का यह युवक लंबे समय से अपनी मां पर नजर रख रहा था. उसे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उसकी मां के अवैध संबंधों पर शक था. युवक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात उसने अपनी मां और पड़ोसी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से से भरे युवक ने अपना आपा खो दिया और चुन्नी से दोनों का गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने रातभर शवों को घर में ही रखा और फिर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपनी गाड़ी में रखकर सीधे थाने पहुंच गया.

थाने में मचा हड़कंप

थाने के बाहर युवक की गाड़ी रुकते ही जैसे ही उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी में दो शव हैं, पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने गाड़ी खोली तो अंदर उसकी मां और पड़ोसी का शव पाया गया.

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया "मेरी मां के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध थे. कई दिनों से शक था. कल रात दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, इसलिए मैंने उन्हें मार दिया."

इलाके में फैली दहशत

इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है. स्थानीय लोग घटना को लेकर सदमे में हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ जारी है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख