Begin typing your search...

तलाकशुदा और अधेड़ को निशाना बनाती थी सीरियल किलर दुल्हन, हत्याकर संदूक में कर देती थी बंद

नराता राम से शादी करने से पहले हिमाचली देवी एक और हत्या को पंजाब में अंजाम दे चुकी थी. अधेड़ और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाने वाली सीरियल किलर ने इससे पहले पंजाब के कुलवंत खत्री को मौत के घाट उतरा था.

तलाकशुदा और अधेड़ को निशाना बनाती थी सीरियल किलर दुल्हन, हत्याकर संदूक में कर देती थी बंद
X
( Image Source:  Meta AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Nov 2025 3:12 PM IST

हाल ही में गे-सीरियल किलर के बाद एक महिला सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया. जो पहले शादी रचाती थी और अपने पति की हत्याकर के फरार हो जाती थी. अब साइको दुल्हन सीरियल किलर का मामला सामने आया है. हरियाणा की ऐसी सीरियल किलर दुल्हन जो अपनी पति की हत्या कर के उसे बेड बॉक्स और संदूक में बंदकर के फरार हो जाती थी. लेकिन इस बार दुल्हन सीरियल किलर अपने जाल में फंस गई. जब एक मृतक के परिवार को उसका कंकाल मिला.

3 जून को शाहाबाद थाने में दर्ज कराई शिकायत में जलूबी जिला अंबाला निवासी राकेश कुमार ने कहा था कि उसके पिता रेलवे विभाग से रिटार्यड थे. उनके पिता ने रिटायरमेंट के बाद दूसरी शादी कर ली लेकिन कुछ समय बाद उनकी दूसरी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया. कुछ समय बाद उसके पिता शाहाबाद की अमर कॉलोनी में दूसरी महिला के साथ रहने लगे. बाद में उसके पिता अचानक लापता हो गए.

कपड़ों से हुई पहचान

शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सात दिसंबर को वह बाइक लेने अपने पिता के घर गया तो अंदर से दुर्गंध आ रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान कमरे के अंदर चारपाई के नीचे लोहे के बक्से से उसके पिता का कंकाल बरामद हुआ. उसने अपने पिता की पहचान उसके कपड़ों से की थी.

संदूक से बरामद हुआ कंकाल

बता दें कि आरोपी महिला पंजाब के जालंधर निवासी हिमाचली देवी उर्फ ​​ज्योति (47) सात माह पहले शाहाबाद में रिटायर्ड रेलवेमैन नराता राम की हत्या कर फरार हो गई थी. कमरे के संदूक से नराता राम का कंकाल बरामद हुआ. पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच करते हुए अधिकारी ने आरोपी हिमाचली देवी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला के कब्जे से उसके पति समेत दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन देखकर बनाया शिकार

प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला ने अखबार में नराता राम की शादी का विज्ञापन देखकर उससे संपर्क किया था. बाद में उन्होंने नराता राम से शादी तय किया. घटना के समय आरोपी महिला ने अपने पति को शराब में नशीली गोलियों की ओवरडोज देकर उसे लोहे के बक्से में बंद कर दिया और पंजाब भाग गई. आरोपी महिला नराता राम का मोबाइल अपने साथ ले गई थी और गूगल पे के जरिए करीब तीन लाख रुपये की खरीदारी कर ली थी.

कई बार दिया वारदात को अंजाम

नराता राम से शादी करने से पहले हिमाचली देवी एक और हत्या को पंजाब में अंजाम दे चुकी थी. अधेड़ और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाने वाली सीरियल किलर ने इससे पहले पंजाब के कुलवंत खत्री को मौत के घाट उतरा था. ठीक इसी तरह से उसने यूपी के आजमगढ़ में पहले शादी रचाई और पति को मौत की नींद सुलाकर फरार हो गई. प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि पारिवारिक कलह ने आरोपी हिमाचली देवी को साइको किलर बना दिया. आरोपी के पिता तहसीलदार थे. आरोपी ने अपने माता-पिता के तलाक और भाई की मौत के बाद अपना घर छोड़ दिया था.

अगला लेख