पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी... नूंह में पार्किंग को लेकर हुई थी मारपीट, जानें कैसे छोटे से विवाद से लिया हिंसक रूप
Nuh News: नूंह के गांव मुंडाका में हरियाणा और राजस्थान गांव के पास पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. सैनी समाज के एक युवक ने अपनी बाइक निकालने के लिए रास्ता हटाने को कहा. इसी पर विवाद हो गया. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा ही है.

Rajasthan- Haryana Border: हरियाणा-राजस्थान बोर्डर पर बीते दिन काफी हंगामा देखने को मिला. छोटी सी बात पर दो समुदाय आपस में झगड़ पड़े और विवाद हिंसक हो गया. नूंह के गांव मुंडाका और राजस्थान के हाजीपुर गांव में मंगलवार (12 अगस्त) को पार्किंग को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी, जिसने बाद में भयानक रूप ले लिया.
जानकारी के अनुसार, दोनों गुट इतने गुस्से में थे कि एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंकने लगे. पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई. इस दौरान 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. उग्रवादियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
क्या है झगड़े की वजह?
पार्किंग विवाद की घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. झगड़े से कई घंटों को ट्रैफिक भी बाधित रहा है. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा ही है.
पहले गाड़ी खड़े करने को लेकर दो युवक आपस में बहस करने लगे.
बाद में इसे हिंसक रूप देने की कोशिश की गई. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने तुरंत के दर्ज किया. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे विवाद न बढ़े. पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
कैसे शुरू हुए विवाद?
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुंडाका निवासी सैनी समाज के एक युवक ने अपनी बाइक निकालने के लिए रास्ता हटाने को कहा. इसी पर विवाद हो गया. इस मामूली मांग को लेकर दूसरे समुदाय के युवकों ने उस युवक और मदद करने आए अन्य लोगों को भी बुरी तरह पीटा. फिर दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. घटना के दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई, जिससे अफरातफरी फैल गई.
एक दर्जन से ज्यादा लोग लाठी और फरसी से लैस होकर शामिल हुए थे, जिससे चार-पांच लोग घायल हुए. शुरुआती दौर में पुलिस बल की संख्या कम थी क्योंकि यह मामूली घटना लग रही थी, लेकिन जैसे ही स्थिति बिगड़ी, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. दबाव में आते ही मौके पर दमकल गाड़ी और तहसीलदार भी पहुंचे. दोनों राज्यों के पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. बॉर्डर एरिया में तनाव की स्थिति बनी रही.