मुझ पर इंडिया छोड़ने का दबाव है....14 साल से रेस्टोरेंट चला रही दक्षिण कोरियाई महिला ने सुनाया अपना दर्द, जानें पूरा विवाद
वीडियो में ह्यांग ली ने कहा, 'मैं पिछले 14 साल से सभी भारतीय कानूनों और लाइसेंसों का पालन करते हुए अपना रेस्तरां चला रही हूं. लेकिन पिछले तीन सालों से मॉल मैनेजमेंट और बिल्डर बार-बार बिजली और पानी जैसी जरूरी सेवाएं बंद कर मुझे मानसिक और आर्थिक तौर पर परेशान कर रहे हैं.
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ग्लोबल फोयर मॉल में पिछले 14 साल से अपना रेस्तरां 'मीसो' चला रही दक्षिण कोरियाई महिला ह्यांग ली ने मॉल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वह समय पर किराया और मेंटेनेंस शुल्क चुकाने के बावजूद, मॉल मैनेजर बार-बार उनके रेस्तरां की बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर देता है.
ह्यांग ली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. उन्होंने गुरुवार को सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई और साथ ही दक्षिण कोरियाई दूतावास को भी लेटर लिखा. ह्यांग ली का आरोप है कि मॉल मैनेजमेंट पिछले तीन साल से उन्हें परेशान कर रहा है और रेस्तरां खाली करवाने के लिए अवैध तरीकों से आवश्यक सुविधाएं रोक रहा है.
मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है
वीडियो में ह्यांग ली ने कहा, 'मैं पिछले 14 साल से सभी भारतीय कानूनों और लाइसेंसों का पालन करते हुए अपना रेस्तरां चला रही हूं. लेकिन पिछले तीन सालों से मॉल मैनेजमेंट और बिल्डर बार-बार बिजली और पानी जैसी जरूरी सेवाएं बंद कर मुझे मानसिक और आर्थिक तौर पर परेशान कर रहे हैं. अगर यह उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो मुझे कड़वे अनुभव के साथ अपने देश लौटना पड़ेगा.' पुलिस के अनुसार, यह मामला मुख्य रूप से एक सिविल विवाद है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में दोनों पक्ष आमने-सामने भी हुए, जिसमें यह बात साफ हुई कि ह्यांग ली 14 साल से यहां कानूनी रूप से रेस्तरां चला रही हैं.
9 लाख रुपये का नोटिस
वहीं, मॉल मैनेजर का कहना है कि ह्यांग ली के रेस्तरां से पानी का रिसाव हो रहा था, जिससे बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. इसी कारण उन्हें 9 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने यह रकम अदा नहीं की. मॉल प्रशासन का दावा है कि इसी बकाया रकम के कारण बिजली और पानी को लेकर विवाद पैदा हुआ. इस पूरे मामले पर अब गुरुग्राम पुलिस और दूतावास दोनों ही नजर बनाए हुए हैं, ताकि स्थिति और न बिगड़े.





