गुरुग्राम में चल रहा 'नकली पंक्चर' घोटाला, पेट्रोल पंप की दुकान पर ठगे जा रहे हजारों रुपये, युवक का Video Viral
गुरुग्राम के प्रणय कपूर ने टायर पंक्चर के नाम पर हुए बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया. पेट्रोल पंप पर मौजूद टायर रिपेयर स्टाफ ने चार पंक्चर बताकर ₹1,200 वसूलने की कोशिश की, जबकि असल में सिर्फ एक पंक्चर था. नकली पंक्चर बनाकर लोगों को ठगने का ये नया तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए.
गुरुग्राम में रहने वाले प्रणय कपूर अपनी कार से कहीं जा रहे थे जब गाड़ी में टायर प्रेशर की चेतावनी लाइट जल उठी. पहले तो उन्हें लगा कि कुछ सामान्य बात होगी, हवा कम हो गई होगी. लेकिन क्योंकि लंबा रास्ता तय करना था, उन्होंने फौरन एक पास के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां एक टायर रिपेयर शॉप थी, जहां से उन्हें लगा कि काम जल्दी निपट जाएगा. मगर वो नहीं जानते थे कि वहां उन्हें एक ऐसी चाल में फंसाया जाएगा, जो जेब और भरोसे दोनों पर भारी पड़ने वाली है.
प्रणय ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी ने पहले तो स्टैंडर्ड प्रोसेस अपनाया. कार को जैक से उठाया, टायर निकाला, फिर उस पर साबुन का पानी डालकर चेक करने लगा. थोड़ी देर में एक स्क्रू निकालते हुए उसने कहा, "देखिए, यहां एक पंक्चर है." लेकिन फिर अचानक उसने कहा कि टायर में चार जगह पंक्चर हैं, और हर पंक्चर के लिए मशरूम पैच लगेगा, हर पैच की कीमत 300 रुपये. कुल बनते हैं 1,200 रुपये.
प्रणय को कुछ शक हुआ, क्योंकि गाड़ी में कोई ऐसा एक्सीडेंट या जोर का झटका नहीं लगा था कि चार पंक्चर एक साथ हो जाएं. उन्होंने उसी वक़्त रिपेयर रुकवाया और फैसला किया कि इसे कहीं और दिखाना चाहिए.
असली तकनीशियन ने खोली पोल
प्रणय एक नामी टायर वर्कशॉप पहुंचे जहां अनुभवी तकनीशियन ने टायर की प्रोफेशनल जांच की. उसने एक-एक चीज़ ध्यान से देखी और साफ कहा, "सिर्फ एक ही पंक्चर है." बाकी तीन छेद जानबूझकर किए गए थे. उसने एक स्पेशल फोर्क जैसी नुकीली चीज़ दिखाई जो टायर में जबरन घुसाकर नकली पंक्चर बनाए जाते हैं. मतलब साफ था कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी जान-बूझकर टायर खराब कर रहा था ताकि ज़्यादा कमाई की जा सके. ये ना सिर्फ धोखाधड़ी थी बल्कि ग्राहक की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ था.
नुकसान सिर्फ पैसों का नहीं
टायर इतनी बुरी हालत में आ चुका था कि उसे रिपेयर करना मुमकिन नहीं था. मजबूरी में प्रणय को नया टायर लेना पड़ा, जिसकी कीमत 8000 रुपये थी. यानी एक मामूली पंक्चर की वजह से उनका नुकसान दस गुना से ज़्यादा हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "मेरी जैसी गलती मत दोहराइए. ये वीडियो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कीजिए, ताकि कोई और इस झांसे में न फंसे." उनकी ईमानदारी और चेतावनी ने हजारों लोगों को जागरूक किया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
प्रणय का वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने इसे देखा और दर्जनों ने अपने अनुभव शेयर किए. किसी ने बताया कि उनके साथ दो बार ऐसा हुआ, किसी ने कहा, “अब मैं हमेशा सामने खड़ा रहता हूं जब कोई टायर चेक करता है.” एक महिला यूज़र ने लिखा, “मेरे स्कूटर का टायर चेक करते हुए भी ऐसा ही किया गया था- जब तक मुझे शक नहीं हुआ, वो 3 पंक्चर बना चुके थे.”
एक यूजर ने कहा, "अगर मैं ये वीडियो पहले देख लेता तो अच्छा होता, कल मेरे साथ भी यही घटना घटी और मुझे पैसे देने पड़े।" वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, "हे भगवान! अब मुझे समझ आया कि मेरे साथ भी दो बार ठगी हो चुकी है!" ये सिर्फ एक आदमी की कहानी नहीं थी. ये एक सिस्टमेटिक फ्रॉड है जो देश के कई कोनों में चल रहा है, और लोग धीरे-धीरे इसे पहचानने लगे हैं.





