अगली बार 50 लाख नहीं तो जान... नरवाला में दुकानदार को गोली मारकर लूटे ढाई लाख रुपये
Jind Crime News: नरवाला की एक दुकान में 4 बदमाशों ने घुसकर पहले दुकानदार को गोली मारी और फिर ढाई लाख रुपये लूटकर भाग गए. आरोपियों में दो बाइक पर और दो स्कूटी पर सवार होकर आए थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी अमित भाटिया और सिटी एसएचओ आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं.

Jind Crime News: हरियाणा के जींद में खुलेआम अपराध को अंजाम देने की घटना सामने आई है. बदमाशों ने नरवाला स्थित पुराना बाजार में एक दुकान में लाखों की ठगी करके भाग गए. दरअसल दुकानदार को पहले गोली मारी फिर 2.5 लाख रुपये लेकर रफू-चक्कर हो गए.
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगली बार 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे. अभी घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि इस वारदात को 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया.
लूट कर फरार हुए बदमाश
आरोपियों में दो बाइक पर और दो स्कूटी पर सवार होकर आए थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है. वहीं डीएसपी अमित भाटिया और सिटी एसएचओ आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के दुकानदार भी डरे हुए हैं. कहीं उनकी दुकान में लूट हो गई तो इसका असर उनकी आमदनी और बजट पर भी पड़ेगा.
कुरुक्षेत्र में ठेकेदार को मारी गोली
बीते दिनों कुरुक्षेत्र में एक शराब के दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां पर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यह मामला शाहबाद कस्बे स्थित मीना मार्केट का बताया जा रहा है. शुक्रवार की रात वह चंडीगढ़ जा रहे थे. जब उन्होंने सिगरेट लेने के लिए रुके तो बाइक सवार दो लोगों ने उनको गोली मार दी.
बदमाशों ने करीब 7 से 9 राउंड की फायरिंग की. ठेकेदार की हत्या क्यों की गई फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन घटना को देखकर लग रहा है कि ये कोई आपसी रंजिश का मामला है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि मृतक सोनीपत का रहने वाला था और शाहबाद क्षेत्र में शराब का ठेका चला रहा था. अब अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सभी CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल सके.