Begin typing your search...

सचिन ने फेसबुक से दोस्ती के बाद कांग्रेस नेत्री का किया था मर्डर, 600 पन्नों की चार्जशीट में खुलासा

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा की कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के हत्या के आरोपी का नाम सामने आया है. पुलिस ने 600 पन्ने की चार्जशीट मे बताया कि सचिन ने ही हिमानी को मारा था. आरोपी सचिन अभी सुनारिया स्थित जेल में है.

सचिन ने फेसबुक से दोस्ती के बाद कांग्रेस नेत्री का किया था मर्डर, 600 पन्नों की चार्जशीट में खुलासा
X
( Image Source:  x )

Himani Narwal Murder Case: हरियाणा कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने अदालत में केस से जुड़ी 600 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. जिसमें झज्जर जिला के खैरपुर गांव रहने वाले सचिन उर्फ ढिल्लू ने डेढ़ लाख रुपये के लिए हिमानी की हत्या की थी.

आरोपी सचिन ने पुलिस की पूछताछ में इस बात को कबूल किया है. उसके अलावा किसी और के इसमें हत्याकांड में शामिल है. आरोपी ने हिमानी के जेवर बहादुरगढ़ की फाइनेंस एजेंसी में रखे थे और 1 लाख 87 हजार रुपये लोन लिया था.

परिजन का बयान

हिमानी के परिजन की ओर से पेश वकील ने कहा, पुलिस के पास इस बात के सबूत हैं कि यह हत्या सचिन ने की थी. जिसमें फिंगर प्रिंट, रिपोर्टर व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज शामिल हैं. इस मामले में अभी FSL की रिपोर्ट आनी बाकी है. बता दें कि आरोपी सचिन अभी सुनारिया स्थित जेल नें है.

हिमानी की मां का बयान

हिमानी की मां सविता रानी ने कहा, हमें पुलिस की जांच और कानून पर भरोसा है. उनकी मांग है कि इस घटना की सीबीआई जांच हो. उन्हें शक है कि उस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 2011 में उसके एक बेटे की हत्या कर दी गई थी. पति का देहांत हो गया है, बेटी भी अब नहीं है और वह छोटे बेटे के साथ दिल्ली के छावला में रहती हैं.

कब हुई थी हिमानी नरवाल की हत्या?

हिमानी नरवाल की हत्या उनके फेसबुक मित्र सचिन ने की. सचिन ने 27 फरवरी को रोहतक स्थित उनके घर पर रात बिताई और 28 फरवरी को किसी विवाद के बाद उन्हें मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर मार डाला. हत्या के बाद, सचिन ने हिमानी के गहनों, लैपटॉप और मोबाइल फोन को चोरी किया और उनकी लाश को सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया.

सचिन को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने उसकी दुकान से चोरी की गई वस्तुएं भी बरामद कीं. अब पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है, जिसमें आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि सचिन ने बताया कि वो उससे दोस्ती करता था, लेकिन दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. फिर उनके बीच दूरियां आ गईं.

crimeहरियाणा न्‍यूज
अगला लेख