अश्लील फिल्में देखने के कारण मिया- बीवी के रिश्ते में दरार, वीडियो देखकर पति करता था ये डिमांड
हरियाणा के मोहाना से चौका देने वाला मामला सामने आया है. पति के नशे की आदत और फोन में पोर्न देखने की आदत से परेशान पत्नी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जानकारी के अनुसार इस आदत के कारण दोनों के रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे थे. पुलिस ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है.

स्मार्टफोन ने भले ही हमारी लाइफ को आसान किया है. लेकिन कई बार लोगों के बीच लड़ाई का कारण बन जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब महिला थानों में पति-पत्नियों के बीच झगड़ों के कुल 60 प्रतिशत तक ऐसे मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर फोन का अधिक इस्तेमाल या फिर उसमें अश्लील वीडियो को लेकर दर्ज किए हैं.
फोन में वीडियो देखने के बाद पति अपनी पत्नियों से भी उसी तरह करने की डिमांड रखता है. इनकार करने पर दोनों के बीच लड़ाई होती है और इसी कारण विवाद बढ़कर तलाक तक जा पहुंचता है. हालांकि इसे समय रहते ठीक न किया जाए तो ये मानसिक बीमारी का रूप भी ले लेता है. जानकारी के अनुसार महिला थाने में इसी से मिलती-जुलती कहानी सामने आई है. जिसमें पति नशे और पॉर्न वीडियो देखने का आदि था. ऐसे एक मामले नहीं कई मामले हैं.
पोर्न देखने से रोका तो हुई क्लेश
मिली जानकारी के अनुसार मामला मोहाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक दंपती की शादी हुई. दोनों के इस रिश्ते को महज चार साल ही पूरे हुए और लड़ाई होना शुरू हो चुकी. दोनों के बीच एक साल में ही रिश्ता काफी खराब होने लगा. जब परिजनों ने इसके पीछे का कारण पूछना चाहा तो युवती अलग-अलग बहाना देकर इस मामले को टालती रही. उसे बचाने में हिचकिचाहट हो रही थी. लेकिन मामला ज्यादा बढ़ा तो पुलिस तक पहुंचा. जहां युवती ने असली कारण बताया.
नशा करता है मेरा पति
पुलिस स्टेशन में युवती ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका पति नशे करता है. इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखता है. उन वीडियो को देखने के बाद उसे भी उन्हीं तरीको से संबंध बनाने पर मजबूर करता है. हालांकि जब युवती ने ऐसा करने से इनकार किया तो दोनों के बीच काफी झगड़े होना शुरू हुए. बात महिला थाने तक पहुंची और शख्स पर घरेलू हिंसा और दहेज मांगते हुए टॉर्चर करने का मामला दर्ज हुआ है.