पहले की दोस्ती, फिर बनाए शारीरिक संबंध; अब मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो
उत्तराखंड के देहरादून से शादी का झांसा देकर युवती के साथ 9 महीने तक दुष्कर्म और अश्लील वीडियो-फोटो बनाने का मामला सामने आया है. युवती ने कहा कि ई-रिक्शा चालक के साथ उसकी दोस्ती हुई. उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए लेकिन शादी नहीं की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाली एक युवती ने ई-रिक्शा चलाने वाले युवक पर रेप कर अश्लील वीडियो और फोटो बनाने का आरोप लगाया है. शिकायत के दौरान पुलिस को युवति ने कहा कि उसकी शादी जिस जगह होने वाली थी रिक्शा चालक ने उन्हें वो वीडियो भेज दिया था. वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर सिडकुल थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू की है.
ऑफिस के बाहर से हुई जान पहचान
पुलिस को जानकारी देते हुए युवती ने कहा कि कपिल नाम के ई-रिक्शा चालक से उसकी दोस्ती ऑफिस के बाहर हुई. जिस समय युवती अपनी घर की ओर निकलती थी उस दौरान कपिल उसका पीछा करता था. इस दौरान दोनों की पहचान हुई. धीरे-धीरे बातचीत हुई और इस तरह दोस्ती हुई. कपिल ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
शादी का दिया झांसा, बना ली वीडियो
युवती ने कपिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कपिल ने उसके साथ शादी करने का झांसा दिया और दुष्कर्म किया. यह सिलसिला 9 महीने तक चलता रहा. इतना ही नहीं कपिल ने युवति और अपना वीडियो बना लिया था. युवती ने जब कपिल पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार किया और वीडियो और उसकी फोटो वायरल करने की धमकियां दी.
दूसरी जगह हुआ रिश्ता तय
आरोप है कि शादी से इनकार करने के बाद युवती ने दूसरी जगह शादी करने का फैसला किया. इसी कड़ी में पीड़िता की मां ने उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर लिया था. सबकुछ ठीक था, लेकिन कपिल को युवती के दूसरी जगह शादी करने से ऐतराज था उसने उस फोटो और वीडियो को युवती के मंगेतर को भेज दिया और उससे शादी न करने के लिए धमका दिया.
पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू
पीड़िता का आरोप है कि कपिल ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मंगेतर के घर जाकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कपिल, धर्मेंद्र सचिन, ब्रह्मपाल चांगनी के रूप में हुई है. सभी 18 नवंबर को उसके मंगेतर के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.