Youtube से मासूम शर्मा के गाने डिलीट, जानें हरियाणा सरकार ने क्यों की सिंगर के खिलाफ कार्रवाई?
Singer Masoom Sharma: हरियाणा सरकार ने बदमाशी और गन कल्चर पर बने मासूम शर्मा के गाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. उनके बहुत से हिट गानों को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. मासूम शर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आए और उनके गाने डिलीट करने पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने नहीं बने तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए.

Singer Masoom Sharma: देश में शादी-पार्टी हो या कोई बर्थडे सेलिब्रेशन हरियाणवी गाने पर लोग थिरकते नजर आते हैं. हरियाणा सिंगर बहुत से नए-नए सॉन्ग लॉन्च कर रहे हैं. जो कि सोशल मीडिया पर तुरंत में वायरल हो जाते हैं. अब एक सिंगर मासूम शर्मा को हरियाणा सरकार से बड़ा झटका लगा है. उनके गाने को सरकार ने बैन कर दिया है.
हरियाणा सरकार ने बदमाशी और गन कल्चर पर बने मासूम शर्मा के गाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. उनके गानों को यूट्यूबर से हटा दिया गया है. इस फैसले से सिंगर काफी नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया गुस्सा जाहिर किया है. यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्यों लिया एक्शन?
मासूम शर्मा का ट्यूशन बदमाशी का, खटोला, जेल मैं कमरा जैसे बदमाशी और गन कल्चर वाले सभी गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है. सरकार इस तरह के कल्चर को प्रमोट करने से रोकने के लिए यह फैसला लिया है. क्योंकि इसका असर युवाओं पर देखने को मिलता है. उन्होंने लाइव आकर पंजाबी गानों पर भी तंज कसा है.
जानकारी के अनुसार, मासूम को दो साल पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. अलग-अलग नंबर से उनके पास कॉल आया था. इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. नहीं एक साल पहले उनके भाई के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी. उन पर और उनके परिवार को हमला किया गया था.
मासूम शर्मा का फूटा गुस्सा
मासूम शर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आए और उनके गाने डिलीट करने पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने नहीं बने तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए. सिर्फ मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है, जबकि यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गानें हैं. ऐसा ही चलता रहा तो हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री बंद हो जाएगी. फिर यहां के युवा पंजाबी गाने सुनेंगे.
उन्होंने एक अधिकारी पर आरोप लगाया कि सरकार में उच्च पद पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर यह सब किया गया है. जो मेरे हिट गाने थे, उन्हें हटा दिया गया. सिंगर ने कहा, आज से 10-12 साल पहले तक हरियाणा के लोग पंजाबी गाने सुनते थे. उनमें भी गन कल्चर है. हरियाणवी इंडस्ट्रीज़ को बनाने के लिए उन समेत हरियाणा के कलाकारों ने दिन-रात एक किए हैं. पंजाब के बराबर ही हरियाणा इंडस्ट्री को खड़ा किया है.