Begin typing your search...

कौन थे भाजपा के सुरेंद्र? घर के बाहर गांव के युवक ने ही मार दी गोली, जमीन को लेकर थी लड़ाई

Haryana BJP Leader Murder: सोनीपत में होली की शाम को बीजेपी मुंडलावा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुरेंद्र जब कल अपनी गली में थे तो गांव के युवक ने ही उन्हें गोली मारी. हत्या के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

कौन थे भाजपा के सुरेंद्र? घर के बाहर गांव के युवक ने ही मार दी गोली, जमीन को लेकर थी लड़ाई
X
( Image Source:  @savvyasaachi )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 15 March 2025 2:55 PM

Haryana BJP Leader Murder: हरियाणा में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. अब सोनीपत जिले में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. गोहाना के गांव जवाहरा में मुडलाना अध्यक्ष सुरेंद्र की गोली मारी गई, जिससे उनकी मौत हो गई. यह हमला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

बीजेपी नेता सुरेंद्र पर गोली से हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच शुरू कर दी. होली की शाम वह अपनी गली में खड़े थे, तभी गांव के मन्नू पुत्र जगदीश ने सुरेंद्र पर फायरिंग कर दी. दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

कौन थे भाजपा के सुरेंद्र?

सुरेंद्र बीजेपी के मुंडलावा मंडल अध्यक्ष थे. उन्हें अक्सर सीएम नायाब सिंह सैनी के साथ कार्यक्रम और मंचों पर देखा जाता था. राजनीति में आने से पहले सुरेंद्र इनेलो से जुड़े थे और फिर भाजपा में शामिल हो गए. 2021 में उन्हें पार्टी पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था. उनके तीन बच्चे हैं पत्नी कोमल के साथ रहते थे. मृतक की पत्नी कोमल ने साल 2022 में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं.

घर के बाहर मारी गोली

सुरेंद्र जब कल अपनी गली में थे तो गांव के युवक ने ही उन्हें गोली मारी. पहली गोली लगते ही वह दुकान में घुस गए. आरोपी ने दुकान में घुसकर दूसरी मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 2022 में उनकी पत्नी के सरपंच चुनाव हार जाने पर कृष्ण सरपंच बना था, लेकिन कोमल ने उस पर सरपंची के साथ आशा वर्कर का काम करने का आरोप लगाया.

कोर्ट के आदेश के बाद भी वह न नहीं माना तो डिप्टी सीएम ने कृष्ण को पद से हटा दिया. तभी से यह दुश्मनी शुरू हो गई. हालांकि हत्या जमीनी विवाद को लेकर बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि इन सबके पीछे कृष्ण का हाथ हो सकता है. इस मामले पर एसीपी क्राइम ऋषिकांत ने कहा, हमें कल सूचना मिली कि जवाहर गांव में गोलीबारी हुई है और नंबरदार सुरेंद्र को गोली मार दी गई है. मनु ने सुरेंद्र सिंह को गोली मारी है और उसका सुरेंद्र सिंह के साथ जमीन का विवाद था. मनु को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.

India News
अगला लेख