वक्फ संपत्ति से माफिया हुए मालामाल, कांग्रेस ने किया गरीबों का शोषण; पढ़ें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में वक्फ कानून पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति, मुस्लिम नेतृत्व की कमी और बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर सवाल उठाए. पीएम ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को उजागर करते हुए नए कानून को सामाजिक न्याय की दिशा में कदम बताया. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर अंबेडकर के विचारों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून, कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति और संविधान के दुरुपयोग को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस मुसलमानों की वकालत तो करती है, लेकिन कभी किसी मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? पीएम मोदी ने यह बयान वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध के संदर्भ में दिया, जिसे उन्होंने ‘वोटबैंक भूख’ से प्रेरित बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी सरकार का हर कदम अंबेडकर के विचारों को समर्पित है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अंबेडकर को जीवनभर अपमानित किया और उनके योगदान को जानबूझकर भुलाया. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों के ज़रिए मुसलमानों को नहीं बल्कि भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया गया. आइये जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा...
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ संशोधन कानून का विरोध करके यह साबित किया है कि वह सिर्फ मुस्लिम कट्टरपंथियों को तुष्ट करती है.
- उन्होंने पूछा कि कांग्रेस मुसलमानों के नाम पर राजनीति करती है, पर कभी किसी मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?
- पीएम मोदी ने चुनौती दी कि यदि कांग्रेस वास्तव में मुस्लिमों की हितैषी है, तो लोकसभा टिकटों में 50% मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं देती? अगर वे जीतते हैं, तो अपने विचार सामने रखेंगे. पर कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी.
- मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए संविधान की भावना से खिलवाड़ किया, खासकर इमरजेंसी के दौरान.
- पीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता का कांग्रेस ने हमेशा विरोध किया, जबकि आज उत्तराखंड जैसे राज्य इसे लागू कर चुके हैं.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का जीवनभर अपमान किया. दो बार चुनाव हरवाया और उन्हें सत्ता से दूर रखने की साजिश की. मृत्यु के बाद भी कांग्रेस ने उनकी स्मृतियों को मिटाने की कोशिश की.
- बाबा साहेब ने धार्मिक आधार पर आरक्षण को नकारा था. कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति से मुसलमान भी ठगा गया. कांग्रेस ने सिर्फ कट्टरपंथियों को खुश किया, शेष मुस्लिम समाज गरीब और अशिक्षित रह गया.
- पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियों से आम मुसलमानों को कोई फायदा नहीं मिला. अगर संपत्तियों का सही इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवक पंक्चर नहीं जोड़ रहे होते. इसका लाभ सिर्फ माफियाओं को मिला.
- पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने सरकार को पत्र लिखकर वक्फ कानून में बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने इसमें संशोधन किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि हमने बहुत बड़ा काम किया है. अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में, वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा. नए प्रावधान वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए बनाए गए हैं.
- नए वक्फ कानून से आदिवासी, दलितों और पिछड़ों की संपत्ति की सुरक्षा होगी. वक्फ बोर्ड अब आदिवासियों की ज़मीन नहीं छू सकता, जिससे पसमांदा मुस्लिमों और गरीबों को असली सामाजिक न्याय मिलेगा.