अनिल विज ने पार्टी को भेजा 8 पेज का जवाब, बोले- और चाहिए तो वो भी दूंगा
Haryana Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज लगातार पार्टी और सीएम नायब सिंह सैनी समेत अन्य मंत्रियों को लेकर बयान दे रहे हैं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा. अब बुधवार को मंत्री ने नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने 8 पेज का जवाब पार्टी हाईकमान को भेजा है. मैंने यह भी लिखा है कि अगर किसी और बात का जवाब चाहिए तो वो भी दूंगा.

Anil Vij: हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज इन दिनों अपने बगावती तेवर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऊपर कई बड़े आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. बीजेपी ने सोमवार को विज को कारण बताओ नोटिस भेजा है. अब विज ने नोटिस का 8 पेजों में जवाब भेजा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि NO Question. बार-बार सवाल करने पर उन्होंने बताया कि मैंने 8 पेज का जवाब पार्टी हाईकमान को भेजा है. मैंने यह भी लिखा है कि अगर किसी और बात का जवाब चाहिए तो वो भी दूंगा. इससे पहले मंगलवार को विज ने कहा था कि "मैं बेंगलुरु से लौटा हूं. मैं सबसे पहले घर जाऊंगा, 'ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, बैठ कर मैं जवाब लिखूंगा...और इसे आलाकमान को भेजूंगा."
पार्टी ने विज दिया भेजा था नोटिस
भाजपा ने मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पद के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियां "पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं." नोटिस में कहा गया है, "चुनाव के समय में एक सम्मानित मंत्री पद पर रहते हुए आपने यह जानते हुए भी ये बयान दिए हैं कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचेगा. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है." हरियाणा के अलावा और भी तीन ऐसे राज्य हैं, जहां बीजेपी के नेताओं ने बगावत कर दी है.
ये भी पढ़ें :पार्किंग पर छिड़ा विवाद, हरियाणा में 20 साल के नेशनल लेवल पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या
अनिल विज का बयान
31 जनवरी 2025 को अनिल विज ने अधिकारियों समेत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने की आलोचना की, जिन पर उन्होंने चुनाव में उन्हें हराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाए हुए 100 दिन से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. सीएम सैनी पर कटाक्ष करते हुए विज ने कहा, "पदभार संभालने के बाद से ही वह (सैनी) उड़न खटोला (हेलीकॉप्टर) पर सवार हैं. अगर वह नीचे आएं तो उन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई देगी."
पिछले सप्ताह अनिल विज ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें बताया गया कि सैनी के एक "मित्र" के साथ देखे गए कुछ "कार्यकर्ता" एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए थे, जिसे उन्होंने 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में हराया था. अनिल विज ने अक्टूबर में अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर सातवीं बार जीत हासिल की थी.