Begin typing your search...

वाटर कैनन, 200 पुलिस वाले... क्रिसमस पर बवाल, चर्च के सामने हवन और हनुमान चालीसा कर रहे हिंदू संगठन, पुलिस भी सकते में

हरियाणा के हिसार में क्रिसमस से ठीक पहले माहौल अचानक संवेदनशील हो गया. 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च के आसपास सुरक्षा का घेरा कस दिया गया है. वजह है विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा क्रिसमस के दिन एक धार्मिक कार्यक्रम की घोषणा, जिसने शहर में बहस और चिंता दोनों को जन्म दे दिया है. हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है.

वाटर कैनन, 200 पुलिस वाले... क्रिसमस पर बवाल, चर्च के सामने हवन और हनुमान चालीसा कर रहे हिंदू संगठन, पुलिस भी सकते में
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 25 Dec 2025 1:32 PM IST

हरियाणा के हिसार में क्रिसमस के दिन हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए, जब 160 साल पुराने चर्च के सामने हिंदू संगठनों द्वारा हवन और हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी. क्रिसमस पर जुटने वाली भीड़ और धार्मिक संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वाटर कैनन, वज्र वाहन और करीब 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती इस बात का संकेत है कि प्रशासन किसी भी स्थिति को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा विवाद?

चर्च के बाहर हिंदू संगठन कर रहे पाठ

क्रिसमस के दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से ‘हिंदू शक्ति संगम’ शीर्षक से एक आयोजन की घोषणा की गई. संगठनों ने चर्च के सामने हवन, यज्ञ और हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन पर अपनी दृढ़ता जाहिर की. इस घोषणा के सामने आते ही शहर के कुछ वर्गों ने असहमति जताई और तर्क दिया कि किसी धार्मिक त्योहार के अवसर पर पूजा स्थल के समीप ऐसा कार्यक्रम सामाजिक तनाव को बढ़ावा दे सकता है. विरोध के स्वर तेज होने के साथ ही आयोजन को निरस्त करने की मांग भी उठने लगी.

प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हिसार पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में वज्र वाहन, वॉटर कैनन और पुलिस की तीन टुकड़ियों को तैनात किया गया. प्रशासन ने दो उप पुलिस अधीक्षकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें इस मामले का प्रभारी नियुक्त किया है. उधर, नगर निगम ने कार्यक्रम से जुड़े विवादास्पद पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं लगाए गए झंडों को भी हटाने की मांग तेज हो गई है.

क्रांतिमान पार्क में हिंदू शक्ति संगम

मिली जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चर्च के सामने मौजूद क्रांतिमान पार्क को ‘हिंदू शक्ति संगम’ के आयोजन स्थल के रूप में चुना है. यह कार्यक्रम स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार हवन, यज्ञ और श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. आयोजन में भारी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है. इस मौके पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है.

एक ओर क्रिसमस, दूसरी ओर धार्मिक आयोजन

इसी तारीख को सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस डे का पारंपरिक उत्सव भी मनाया जाएगा, जहां आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. एक ही इलाके में दो प्रमुख धार्मिक आयोजनों के चलते प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी को लेकर अतिरिक्त सतर्क रवैया अपनाया है.

250 से ज्यादा जवानों की तैनाती

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, क्रांतिमान पार्क और चर्च क्षेत्र के अंदर तथा आसपास लगभग 250 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इस बल में दो उप पुलिस अधीक्षक, दो निरीक्षक, 40 से 50 महिला पुलिसकर्मी और अन्य स्टाफ शामिल हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति बनाए रखना और कानून-व्यवस्था को कायम रखना उसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

Haryana News
अगला लेख