Begin typing your search...

सपनों की चाह ने छीन ली जिंदगी! डंकी रूट के जरिए अमेरिका जा रहा युवक की ग्वाटेमाला में मौत, परिवार ने एजेंटों को दिए थे 50 लाख

हरियाणा के कैथल के 18 वर्षीय युवराज की ग्वाटेमाला में हत्या कर दी. वह अवैध 'डंकी रूट' से अमेरिका जा रहा था. मानव तस्करों ने उसे बंधक बनाकर परिवार से फिरौती मांगी और पैसे देने के बाद मौत की जानकारी भेजी. परिवार ने 40-50 लाख रुपये एजेंटों और तस्करों को दिए, लेकिन युवक नहीं बच सका. यह मामला फिर साबित करता है कि डंकी रूट का खतरा कितना बड़ा है और युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

सपनों की चाह ने छीन ली जिंदगी! डंकी रूट के जरिए अमेरिका जा रहा युवक की ग्वाटेमाला में मौत, परिवार ने एजेंटों को दिए थे 50 लाख
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Haryana youth killed Guatemala: हरियाणा के कैथल जिले के मोहना गांव के 18 वर्षीय युवक की ग्वाटेमाला में हत्या कर दी गई. यह युवक अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचने के सपने के साथ ‘डंकी रूट’ के जरिए गया था. HT की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने बताया कि मानव तस्करों ने उसे बंधक बनाकर मार डाला. मृतक की पहचान युवराज के तौर पर हुई है, जो एक किसान परिवार से था.

12वीं पास था युवराज, परिवार का सहारा बनना चाहता था

युवराज पिछले साल अक्टूबर में घर से निकला था. 12वीं पास होने के बाद उसने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अमेरिका जाकर काम करने का फैसला किया था. रिश्तेदारों के मुताबिक, एजेंट ने भरोसा दिया था कि युवराज सुरक्षित तरीके से अमेरिका पहुंच जाएगा. युवराज के मामा गुरपेज सिंह ने बताया, “हमें कहा गया था कि सब सिस्टम से हो जाएगा, लेकिन पहला भुगतान करने के बाद ही युवराज से संपर्क टूट गया.”


बंधक वीडियो भेजकर मांगी गई फिरौती

कई महीनों तक परिवार को कोई जानकारी नहीं मिली. फिर अचानक मानव तस्करों ने परिवार को वीडियो भेजे जिसमें युवराज और पंजाब के एक अन्य युवक को बंधक बनाकर दिखाया गया। इसके बाद फिरौती की मांग शुरू हुई.


परिवार ने बताया कि हाल ही में एक ‘डॉन्कर’ ने उनसे संपर्क किया और कहा कि युवराज की हत्या कर दी गई है. सबूत देने के लिए ₹3 लाख की मांग की गई.पैसे भेजने के बाद परिवार को एक डेथ सर्टिफिकेट और तस्वीरें भेजी गईं.

एजेंटों को दिया 40-50 लाख, दो गिरफ्तार हुए थे

परिवार का आरोप है कि हरियाणा के तीन ट्रैवल एजेंटों ने युवराज को अमेरिका पहुंचाने के नाम पर 40-50 लाख रुपये लिए, लेकिन यह रकम असल तस्करों तक नहीं पहुंची. युवराज के मामा ने बताया कि उन्होंने पहले ही पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन अब युवराज की मौत की पुष्टि हो चुकी है.


डंकी रूट पर बढ़ रहा खतरा

हरियाणा, पंजाब और देश के कई अन्य राज्यों के सैकड़ों युवा अवैध रास्ते से अमेरिका पहुंचने के लिए इन ‘डंकी नेटवर्क’ का सहारा लेते हैं. इन खतरनाक रास्तों में कई देशों की सीमा पार करनी होती है. इस दौरान कई लोग बंधक बनाए जाते हैं, प्रताड़ित होते हैं या मौत का शिकार हो जाते हैं.

बीते महीनों में ऐसे कई मामले आए सामने

बीते महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां परिवारों ने लाखों रुपये देकर अपने बच्चों को भेजा और बाद में या तो वे गायब हो गए या फिर मृत मिले. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि ‘डंकी रूट’ न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार लोगों से जागरूक रहने और ऐसे एजेंटों के झांसे में न आने की अपील कर रही हैं.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख