मोहन लाल बड़ौली को दे देना चाहिए इस्तीफा, जानें अनिल विज ने क्यों ऐसा कहा
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में बड़ौली निर्दोष साबित होंगे. विज ने यह भी कहा कि जब तक हिमाचल पुलिस बड़ौली को निर्दोष साबित नहीं कर देती या जांच पूरी नहीं हो जाती, पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस मुद्दे पर राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है. विज ने कहा कि मोहन लाल ने खुद को निर्दोष बताया है और गवाह भी यही कह रही है. मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में बड़ौली निर्दोष साबित होंगे.
हालांकि, विज ने यह भी कहा कि जब तक हिमाचल पुलिस बड़ौली को निर्दोष साबित नहीं कर देती या जांच पूरी नहीं हो जाती, पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
क्या है आरोप?
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मोहन लाल बड़ौली और उनके साथी सिंगर रॉकी मित्तल ने न केवल रेप किया, बल्कि इसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा. सोलन जिले के कसौली में 13 दिसंबर 2024 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला की दोस्त ने किया खुलासा
बाद में आरोप लगाने वाली महिला की एक मित्र मीडिया के सामने आई और उसने दावा किया कि होटल में कोई गैंगरेप नहीं हुआ. उसने यह भी कहा कि वह मोहन लाल बड़ौली से कभी नहीं मिली. होटल में वह केवल रॉकी मित्तल से मिली थी, और उसका नाम जबरन गवाह के रूप में एफआईआर में शामिल किया गया है.
हुड्डा पर विज का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि राज्य में एक भी नया पावर प्लांट नहीं लगाया गया और लोगों को सरचार्ज के जरिए धोखा दिया गया. इसपर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, "हुड्डा बयान बहादुर बन रहे हैं. यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट के लिए सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं. पर्यावरण मंत्री से चर्चा के बाद इसकी मंजूरी मिल गई है और आज बीएचईएल को काम शुरू करने की अनुमति दे दी जाएगी.