Arvind Kejriwal की गाड़ी पर हमला, फेंके गए पत्थर, AAP ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप | VIDEO
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान के दौरान आप चीफ अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया. इस दौरान उनके कार पर पत्थर फेंके गए.

Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया, जिसका आरोप पार्टी ने BJP कार्यकर्ताओं पर लगाया है. वायरल हो रहे VIDEO में देखा जा सकता है कि प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका गया.
VIDEO में काफिले के पास काले झंडे लहराते हुए भी कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में आप का दावा है कि यह अभियान को बाधित करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास था. पार्टी का दावा है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर पत्थरबाजी की और सुरक्षा सुरक्षा में दखल देने की कोशिश की.
'प्रवेश वर्मा के गुंडों ने किया हमला' -आप
आप ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर पत्थरों से हमला किया, जब वह प्रचार कर रहे थे और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार न कर सकें. बीजेपी वालों केजरीवाल आपके कायराना हमले से डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता आपको मुंहतोड़ जवाब देगी.'
'केजरीवाल की गाड़ी ने BJP कार्यकर्ता को कुचला'
केजरीवाल के काफिले हुए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. कार्यकर्ता (BJP) का पैर टूट गया है और मैं उसका हालचाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं. यह बेहद शर्मनाक है.'
'हमलावर है प्रवेश वर्मा का बेहद करीबी'
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि हमला करने वाला प्रवेश वर्मा का बेहद करीबी है. पार्टी ने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने वाला निकला BJP के प्रवेश वर्मा का बेहद क़रीबी है. BJP वालोंलतुम चाहे कितने भी जानलेवा हमले करवाओं लेकिन दिल्ली के बेटे केजरीवाल जी तुम्हारे इन गुंडों से डरने वाले नहीं हैं. BJP को इस कायराना हमले का जवाब केजरीवाल जी नहीं, दिल्ली की जनता देगी.'
BJP ने अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले को लेकर कहा कि ये सिर्फ आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले सहानुभूति लेने का तरीका है. पार्टी ने कहा कि आप नेता इसे मुद्दा बनाकर चुनाव में जनता के वोट को लेने की कोशिश में हैं.