चुप रहो और कोने में बैठो... विनेश फोगाट ने पोस्ट में ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा, बहन पर भी किया हमला
Vinesh Phogat: अलोपंपिक के फाइनल में पहुंचने के लिए विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ने 4 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. यहां तक की उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट का भी बयान सामने आया. अब विनेश ने सबकी क्लास लगाई है और पोस्ट में जमकर सुनाया है. फोगाट ने लिखा, अब आप चुप रहो. कोने में बैठो और वो करो, जिसमें तुम सबसे अच्छे हो. रोओ,रोओ,रोओ... और बस रोओ.

vinesh phogat,vinesh phogat controversy,vinesh phogat wrestling,vinesh phogat latest news,vinesh phogat wrestler,vinesh phogat latest controversy,vinesh phogat disqualified,vinesh phogat award,vinesh phogat award news,vinesh,vinesh phogat rewardVinesh Phogat: हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के लिए सीएम नायब सिंह ने सैनी ने उन्हें 4 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए थे. सरकार की ओर से दिए तीन ऑप्शन में से उन्होंने 4 करोड़ रुपये का ऑप्शन चुना. बस इसी बात को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब विनेश ने सबकी क्लास लगाई है और अपना बात रखी.
विनेश फोगाट ने एक्स पोस्ट में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपनी परिवार को भी नहीं छोड़ा और चचेरी बहन बबीता फोगाट को लेकर भी कई बातें कही हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी वायरल हो रही है. जिस पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
विनेश फोगाट का फूटा गुस्सा
विनेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, 2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों... जरा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं- अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं. सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक. मैंने कभी अपने उसूलों से सौदा नहीं किया. जो कुछ भी मेरे पास है और मेरी मेहनत का है. ईमानदारी और अपनों का आशीर्वाद से किया है- और उसी पर मुझे गर्व है.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है. हक छीना नहीं बल्कि जीता जाता है. फोगाट ने आगे लिखा, अब आप चुप रहो. कोने में बैठो और वो करो, जिसमें तुम सबसे अच्छे हो. रोओ,रोओ,रोओ... और बस रोओ.
बबीता फोगाट का बयान
हरियाणा सरकार के साथ विनेश फोगाट के पुरस्कार विवाद के बीच उनकी बहन बबीता फोगाट का बयान सामने आया. बीजेपी नेत्री ने कहा, अगर मुझे करीब 15 साल पहले ऐसी खेल सुविधाएं मिलती तो मुझे खेल नहीं छोड़ने पड़ते. मैं ओलंपिक खेलों तक पहुंची, मगर पदक नहीं जीत पाई और मुझे सुविधाओं के अभाव में खेल छोड़ने पड़े. बता दें कि विनेश और बबीता दोनों के विचार अलग हैं और दोनों ही अलग-अलग राजनीतिक दल में हैं. इसलिए इनके बीच का विवाद अभी खत्म होने वाला नहीं है. चुनाव में भी दोनों के बीच काफी तनाव देखने को मिला था, अब देखना यह होगा कि पुरस्कार विवाद कहां जाता है.