Begin typing your search...

कंबल की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पानीपत से गुजरात की जा रही थी तस्करी, ऐसे हुआ भंडाफोड़

पानीपत से गुजरात भेजे जा रहे कंबलों की आड़ में चल रही शराब तस्करी का खुलासा हुआ है. जब पांच बोरों की जांच की गई, तो उनमें कंबलों के बीच छिपाकर रखी गई 72 बोतल अंग्रेजी शराब और 48 बोतल बीयर बरामद हुई.

कंबल की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पानीपत से गुजरात की जा रही थी तस्करी, ऐसे हुआ भंडाफोड़
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 April 2025 7:47 PM IST

एक हैंडलूम के व्यापारी ने एक चौंकाने वाला राज उजागर किया है, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, यह मामला पानीपत से गुजरात तक चल रही शराब तस्करी से जुड़ा है. इस व्यापारी की फर्म का नाम बिना उसकी जानकारी के इस्तेमाल किया जा रहा था.

आरोपियों ने फर्जी बिल बनाए और ऐसा दिखाया जैसे ट्रक में कंबल का माल भेजा जा रहा है. लेकिन असली चालबाजी तो अंदर थी. कंबलों के बीच छुपाकर महंगी शराब भरी जाती थी और फिर माल को ट्रांसपोर्ट के जरिए गुजरात भेजा जाता था.

व्यापारी को ऐसे मिली खबर

एक दिन यमुना एन्क्लेव में रहने वाले हैंडलूम कारोबारी विपिन को एक चौंकाने वाली खबर मिली. उसे किसी ने बताया कि उसकी फर्म 'अरीजना हैंडफैब' के नाम से कुछ सामान ट्रांसपोर्ट पर भेजा जा रहा है. ये बात सुनकर वह हैरान रह गया, क्योंकि उसने ऐसा कोई ऑर्डर नहीं दिया था. खबर मिलते ही विपिन सीधे ट्रांसपोर्ट ऑफिस पहुंचा. वहां जो देखा उसने उसके होश उड़ा दिए. उसकी फर्म के नाम से फर्जी बिल बने हुए थे और जिन पैकेट्स को कंबल बताया गया था, उनमें असल में महंगी शराब छुपाई गई थी.

पुलिस में दर्ज की शिकायत

विपिन ने बिना देरी किए पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. चांदनीबाग थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने बरामद की बोतलें

रिक्शा वाले ने इस फर्म के नाम से दो और बोरे गुजरात के एक ट्रांसपोर्ट में भेजे थे. यह जगह सब्जी मंडी, शिव चौक के पास थी. इसके बाद पुलिस को छापेमारी में कंबल के बीच में शराब की बोतलें मिली.

आरोपी है फरार

पुलिस की जांच में पता चला कि यह सब कुछ कपिल के कहने पर किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने तुरंत कपिल को थाने आने के लिए कहा. इसके बाद जब पुलिस ने कपिल के नंबर पर फोन मिलाया, तो वह स्विच ऑफ था. जब वह नहीं आया, तो इस बारे में एक्साइज इंस्पेक्टर बताया गया.


हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख