Begin typing your search...

हार पर कांग्रेस का फूटा EC पर गुस्सा, लोगों ने कहा- यो हरियाणा सै प्रधान, यहां हलवाई की जलेबी चलती है फैक्ट्री की नहीं

Haryana Election Result: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा चुनाव के रिजल्ट को अपलोड करने में देरी हुई. हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को गैर-जिम्मेदाराना और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.

हार पर कांग्रेस का फूटा EC पर गुस्सा, लोगों ने कहा- यो हरियाणा सै प्रधान, यहां हलवाई की जलेबी चलती है फैक्ट्री की नहीं
X
Haryana Election Result
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 8 Oct 2024 6:18 PM IST

Haryana Assembly Election 2024 Result: लोकसभा हो या फिर विधानसभा, चुनाव परिणाम के दौरान अक्सर विपक्ष EVM को अपना निशाना बनाता है, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ और ही देखने को मिला. जहां विपक्ष अपनी हार के बाद चुनाव आयोग पर बरस गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग परिणाम को वेबसाइट पर अपडेट करने में देरी कर रहा था. हालांकि, EC ने इसे खारिज कर दिया.

चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस के आरोप गैर-जिम्मेदाराना और निराधार हैं. चुनाव आयोग की यह टिप्पणी कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में देरी के आरोप लगाने के बाद आई है.

चुनाव आयोग का जवाब

चुनाव आयोग ने एक नोट में कहा, 'परिणामों के रिफ्लेक्ट होने में देरी के आपके बेबुनियाद आरोप को प्रमाणित करने के लिए रिकॉर्ड में कुछ भी नहीं है. आपके मेमोरेंडम में हरियाणा या जम्मू-कश्मीर के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में देरी के संबंध में कोई भी सबूत नहीं है.'


कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस के ये आरोप हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा की बढ़त हासिल करने के बाद आए हैं. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'लोकसभा चुनावों की तरह हरियाणा में भी हम देख रहे हैं कि ECI की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में देरी हो रही है. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?'


सुप्रिया श्रीनेत ने भी लगाए आरोप

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं. वेबसाइट पर डेटा नहीं बदल रहा है. हमारा वोट शेयर भाजपा से काफी आगे है.'

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किया दावा

कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारी मतों से जीत हासिल की है. इसके बावजूद उन्होंने चुनाव आयोग पर रिजल्ट में देरी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जो मेरे पास खबर आई है कांग्रेस जीत हासिल कर रही है. बहुत सारी सीटें हैं, जहां हमने जीत हासिल की है. लेकिन वहां पर हम जीत चुके हैं.' उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कांग्रेस ने कई सीटें जीती हैं और कई सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन, उन्हें अपडेट नहीं किया गया है, कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है. मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है. इसपर कई यूजर ने बढ़िया कमेंट किया है.

पवन खेड़ा ने टीवी के आंकड़ों से की तुलना

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतगणना के राउंड की संख्या और टेलीविजन पर दिखाए जा रहे राउंड की संख्या में अंतर है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए खेड़ा ने कहा, 'चुनाव आयोग का डेटा पीछे चल रहा है, वे अभी भी चौथे या पांचवें चरण का डेटा दिखा रहे हैं, जबकि 11 राउंड की गिनती हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में आपको हर राउंड की गिनती के साथ लाइव डेटा मिल रहा है, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है.'

बीजेपी ने बताया- 'हार पर रोने की आदत'

कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'कांग्रेस को हर बार हारने पर रोने की आदत है. पहले वे ईवीएम को दोष देते थे और अब वे (चुनाव आयोग) वेबसाइट को दोष दे रहे हैं. वे अपने कार्यकर्ताओं को क्यों नहीं देखते हैं?'

अगला लेख