पहले पीटा फिर 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफनाया, मकान मालिक ने की किरायेदार की हत्या; ऐसे खुला राज
हरियाणा के रोहतक में एक व्यक्ति ने अपने किरायेदार को जिंदा दफना दिया, क्योंकि उसे अपनी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध का शक था. तीन महीने बाद पुलिस ने जांच कर शव बरामद किया. आरोपी ने पहले से 7 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था और अपहरण के बाद किरायेदार को उसमें दफना दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना हरियाणा के रोहतक जिले में सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपने किरायेदार को बेरहमी से जिंदा दफना दिया. हत्या का कारण किरायेदार और मकान मालिक की पत्नी के बीच अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी हरदीप ने अपने दोस्तों की मदद से किरायेदार का अपहरण किया और उसे 7 फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया.
मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव मांडोठी निवासी जगदीप के रूप में हुई, जो बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक था. तीन महीने से लापता इस व्यक्ति का शव चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव के पास खेत में दबा मिला. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कर शव को बरामद किया.
कब हुई थी घटना?
घटना 24 दिसंबर 2024 की है, जब जगदीप अचानक गायब हो गया. उसके परिजनों ने 3 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस जांच के दौरान कॉल रिकॉर्ड से सुराग मिला, जिससे हरदीप और उसके साथी धर्मपाल पर शक गहरा गया. हिरासत में लेने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने पहले जगदीप का अपहरण किया, उसे बुरी तरह पीटा और फिर गड्ढे में जिंदा दफना दिया.
बोरवेल की बात कहकर खुदवाया गड्ढा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हरदीप ने पहले ही 7 फुट गहरा गड्ढा खुदवाया था, जिसके लिए उसने मजदूरों को यह कहकर पैसे दिए थे कि यह बोरवेल के लिए खोदा जा रहा है. अपराध के दिन, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप को घर लौटते समय किडनैप किया, उसके हाथ-पैर बांधे और उसे उस गड्ढे में जिंदा दफना दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके. प्रशासन की मौजूदगी में शव को बरामद कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.