आज तक बेटे की मौत से उबर नहीं पाए Prakash Raj, दोस्त की हत्या के बाद ज्वाइन किया पॉलिटिक्स
रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश राज 2.50 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा प्रकाश राज प्रोडक्शन के जरिए भी कमाई करते हैं. वह टीवी शो और स्टेज परफॉर्मेंस भी करते हैं. इतना ही नहीं प्रकाश राज लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं.
डायरेक्टर प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश राज एक जानी-मानी हस्ती है. प्रकाश राज को उनकी versatile acting के लिए जाना जाता है, और वे कई तरह के किरदारों में दिखाई देते हैं, खासकर निगेटिव और काम्प्लेक्स करैक्टर में. प्रकाश राज ने कई फिल्में की हैं, जिनमें इरुवर (1997) में उनके एक्टिंग को खासतौर से सराहा गया और इसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था.
इसके अलावा, उन्होंने 'तुम्बा' (2000), 'वेल' (2007), 'जिला' (2014) जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं. वे फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी सक्रिय रहे हैं, और कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है, जैसे 'नानू नन्ना काणसु' (2010) और 'धोनी' (2012). राज को हिंदी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें 'शक्ति द पावर','दबंग' और सिंघम जैसी फिल्में शामिल है.
पांच साल के बेटे की मौत
प्रकाश राज के पिता हिंदू हैं और उनकी मां रोमन कैथोलिक हैं, लेकिन वह खुद को गैर-आस्तिक बताते है. प्रकाश राज ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी रचाई, उनकी दो बेटियां, मेघना और पूजा, और एक बेटा, सिद्धू था, जिसकी 2004 में पतंग उड़ाते समय गिरने से चोट लगने के बाद मौत हो गई थी, जब वह पांच साल का था. हालाँकि इतने साल बीतने के बाद भी वह अपने बेटे को खोने के गम से उभर नहीं पाए है. उन्होंने पिछले साल एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि कुछ घाव कभी नहीं भरते और आपको उसी के साथ जीना पड़ता है. लेकिन मैं दर्द के बजाए लोगों के साथ खुशियां शेयर करना पसंद करुंगा.' वहीं साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया था. बाद में उन्होंने 24 अगस्त 2010 को कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी कर ली. उनका वेदांत नाम का एक बेटा है जो 2015 में पैदा हुआ था.
महंगी गाड़ियों के शौक़ीन है एक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश राज की नेट वर्थ 36 करोड़ है. ऐसी खबरें हैं कि वह एक फिल्म के लिए 2.50 करोड़ चार्ज करते हैं. इसके अलावा प्रकाश राज प्रोडक्शन के जरिए भी कमाई करते हैं. वह टीवी शो और स्टेज परफॉर्मेंस भी करते हैं. इतना ही नहीं प्रकाश राज लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. एक्टर के पास महंगी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन है. उनके पास टोयोटा इनोवा कार है, जिसकी कीमत 17 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा एक्टर के पास BMW 520D है, जिसकी कीमत 45 लाख से ज्यादा है. वहीं उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार मर्सिडीज बेंज है. इस कार की कीमत करीब 63 लाख रुपए है और उनके पास ISUZU V, बोलेरो मैक्सी ट्रक, ऑडी Q3 जैसी शानदार कारें भी हैं.
इन गांवों को लिया है गोद
प्रकाश राज ने सितंबर 2017 में अपनी मित्र गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग #justasking के साथ अपना सक्रिय राजनीतिक आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने कर्नाटका राज्य की बंगलुरु सिटी से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में भाग लिया था. वह कर्नाटका की बंगलुरु सिटी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि, 2018 के लोकसभा चुनाव में उन्हें ज़्यादा सफलता नहीं मिली और वे चुनाव हार गए. इसके बाद भी उन्होंने समाज और राजनीति में सक्रिय रहने का फ़ैसला किया. उनके राजनीतिक विचार आम तौर पर समाजवाद, रिलीजियस टॉलरेंस, एजुकेशन और फ्रीडम पर केंद्रित रहे हैं. प्रकाश राज ने तेलंगाना राज्य के महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डीपल्ले गांव और कर्नाटक राज्य के चित्रदुर्ग जिले के बंदलारहट्टी गांव को गोद लिया.





