Begin typing your search...

Sonu Sood की वाइफ सोनाली सूद मुंबई-नागपुर हाईवे पर बड़े हादसे में गंभीर रूप से हुईं घायल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह दर्दनाक हादसा मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ है. सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ कर में थी, जो गाड़ी चला रहा था और दुर्घटना में उसे भी चोटें आईं. हालांकि सोनाली अभी अस्पताल के निगरानी में हैं.

Sonu Sood की वाइफ सोनाली सूद मुंबई-नागपुर हाईवे पर बड़े हादसे में गंभीर रूप   से हुईं घायल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 March 2025 3:53 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिन्हें 'जोधा अकबर', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी पत्नी सोनाली सूद को लेकर खबर सामने आई है कि वह सड़क हादसे का शिकार हो गई है. हिंदुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में सोनाली घायल हो गईं. अंदरूनी सोर्स के अनुसार, सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ कर में थी, जो गाड़ी चला रहा था और दुर्घटना में उसे भी चोटें आईं.

यह घटना सोमवार देर रात (24 मार्च) को हुई और सोनाली और उनके भतीजे दोनों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोर्स ने बताया कि सोनू सूद को जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मिली, वे तुरंत अपनी पत्नी के पास पहुंचे और कल रात से ही नागपुर में हैं. एक्टर के मैनेजर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, सोनाली का एक्सीडेंट हो गया है. कुछ वायरल तस्वीरों में कार आगे काफी हद तक डैमेज दिखी जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर भिड़ंत जोरदार थी.

सोनाली को आई मामूली चोट

सोनू फिलहाल अभी अपनी पत्नी के पास है और वह कोई बयान नहीं दे पाएंगे. अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 48-72 घंटों तक उनकी पूरी देखभाल की जाएगी. सोनाली की बहन के मामले में, वह ज़्यादा घायल नहीं हुई और उसे मामूली चोटें ही आई है.

लाइमलाइट रहते दूर

सोनू और सोनाली की शादी 1996 में हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं. सोनू सूद अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को मीडिया से दूर रखा है. सोनी सूद का नाम कम ही सार्वजनिक रूप से सामने आता है, क्योंकि वह मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं.

bollywood
अगला लेख