Begin typing your search...

चेन से बंधा था कुत्ता, अचानक महिला पर कर दिया हमला; वीडियो हो रहा वायरल

गुरुग्राम के एक रिहायशी सोसाइटी में एक महिला पर पालतू हस्की डॉग ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कुत्ता उस समय चेन से बंधा था लेकिन अचानक महिला पर झपट पड़ा. वहीं, दूसरी घटना बेंगलुरु के येलहंका में हुई, जहां 68 वर्षीय सीतप्पा की संदिग्ध रूप से आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई. हालांकि पुलिस और BBMP को अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.

चेन से बंधा था कुत्ता, अचानक महिला पर कर दिया हमला; वीडियो हो रहा वायरल
X
( Image Source:  Social Media )

Gurugram dog attack viral video: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला पर एक पालतू हस्की डॉग ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने रिहायशी परिसर में टहल रही थी, तभी एक महिला पालतू हस्की को लेकर गुजर रही थी.

हालांकि, कुत्ता ज़ंजीर से बंधा था, फिर भी उसने अचानक महिला पर हमला कर दिया. इससे महिला जमीन पर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की मदद की. वहीं, डॉग की मालकिन ने उसे नियंत्रित करने की कोशिश की.

बेंगलुरु में कुत्ते के हमले में 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

दूसरी ओर, बेंगलुरु के येलहंका स्थित केम्पगौड़नगर में 68 वर्षीय बुजुर्ग सीतप्पा की मौत एक कथित आवारा कुत्ते के हमले में होने का शक जताया जा रहा है. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 जुलाई को तड़के करीब 3 बजे सीतप्पा चाय की दुकान के पास गए थे. जब उन्हें घायल अवस्था में पाया गया, तो 112 नंबर पर सूचना दी गई. पुलिस उन्हें येलहंका सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के अनुसार, घटना की कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि न तो CCTV फुटेज उपलब्ध है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है. BBMP के विशेष आयुक्त (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता) सूरलकर विकास किशोर ने यह जानकारी दी. इन दो घटनाओं ने शहरी इलाकों में पालतू और आवारा कुत्तों की सुरक्षा पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख