Video: हवा में उछली BMW कार, तो तेज रफ्तार डंपर भी लहराया; बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा गुरुग्राम का यह स्पीड ब्रेकर
हरियाणा गुरुग्राम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा गया कि तेज स्पीड में कार आती दिखाई दे रही है. कार करीब 10 फीट दूर सड़क पर नीचे आती है. वहीं ऐसे ही कई अन्य कार उस रास्ते से गुजरते हुए दिखाई देती हैं. वहीं अब वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सवाल उठाए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेज अनियंत्रित कार ब्रेकर से उछलती दिखाई दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार वीडियो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) का बताया जा रहा है. वहीं अब इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है. यह कार करीब 10 फीट दूर सड़क पर नीचे आती है.
वीडियो में दिखाई देता है कि कार को इतनी स्पीड में उछालने की कोशिश की जाती है. उससे कार में से चिंगारियां उठने लगती है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने बताया कि एचआर 26 ढाबे के सामने सेंट्रल प्लाजा का ये वीडियो है. हालांकि पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था. वहीं JMDA ने इस पर कार्रवाई करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाएगा.
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस ने वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग कहेंगे कि यह एआई द्वारा तैयार की गई वीडियो है. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसा असली में है. कॉन्सेप्ट एंड इंप्लीमेंटेशन. वहीं लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग वीडियो में लोकेशन की जानकारी दे रहे हैं. कुछ ने सड़क के हाल पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
कार वाले की गलती थी?
वीडियो की शुरूआत होने के बाद पहले ऐसा लगा कि तेज स्पीड में कार आती है, और चालक की गलती है. लेकिन कांग्रेस ने जिस वीडियो को जारी किया है. उस पर कई अन्य वाहन नजर आते हैं जो हल्की स्पीड में ही होते हैं. वहीं इस दौरान अन्य वाहन भी उस रोड पर ब्रेकर के कारण उछल जाते हैं. यह एक तौर पर सड़क हादसे की ओर एक इशारा देता है. जिसे लेकर कांग्रेस ने भी मुद्दा उठाया है. बता दें कि पोस्ट पर कांग्रेस ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी टैग किया है. ताकी इस वीडियो के साथ-साथ सड़क पर भी उनका ध्यान आकर्षित किया जा सके.