Begin typing your search...

कुंवारा बनकर दोस्ती, शादी का झांसा और कई बार लूटी युवती की इज्जत

आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि वारदात के दौरान ही आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया था. अब वही वीडियो दिखाकर वह लगातार ब्लैकमेल कर रहा था.

कुंवारा बनकर दोस्ती, शादी का झांसा और कई बार लूटी युवती की इज्जत
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Sept 2024 6:31 PM

फरीदाबाद में एक युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. इस दौरान आरोपी ने वारदात का वीडियो बनाया और अब वही वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. पीड़िता के मुताबिक वह करीब एक साल से आरोपी के संपर्क में थी. दरअसल, वह जिस कंपनी में नौकरी करती है, आरोपी भी उसी कंपनी में सामान लाने ले जाने का काम करता है. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया था.

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह मुजेसर स्थित एक कंपनी में एकाउंटेंट है. आरोपी अमन कंपनी में अक्सर सामान लेने के लिए आता था. इस दौरान उसने पहले से उससे दोस्ती की और खुद को कुंवारा बताकर शादी का झांसा दिया.इसके बाद आरोपी उसे एक दिन अपनी गाड़ी में बैठाकर एनआईटी इलाके में ले गया और सूनसान स्थान पर गाड़ी के अंदर ही उसका रेप किया. पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. उसके बाद से वह इन्हीं फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप कर चुका है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी ने कबूली वारदात

मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को एनआईटी इलाके से अरेस्ट कर लिया गया है. प्राथमिक पूछताछ में तो आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सख्ती करने पर आरोपी ने वारदात कबूल लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल में लड़की की कुछ अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बरामद की है. इसके बाद लॉकअप में जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार करने में जुटी है.

crime
अगला लेख