Begin typing your search...

पति का शव मिला, खबर पाते ही फांसी पर लटकी पत्नी

मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश में हाथरस के रहने वाले दिनेश के रूप में हुआ है. वह यहां ऑटो चलाता था. आशंका है कि किसी बदमाश ने उसे बुक किया और लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी.

पति का शव मिला, खबर पाते ही फांसी पर लटकी पत्नी
X
सांकेतिक तस्वीर
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 13 Sept 2024 6:37 PM

राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां वजीरपुर रोड पर एक युवक का शव ऑटो रिक्शा में मिला है. 30 साल के इस युवक की मौत की सूचना उसकी पत्नी को मिली तो वह भी बिना कुछ सोच समझे फांसी पर लटक गई. गनीमत रही कि पड़ोसियों को समय रहते खबर हो गई और इस महिला को फांसी से उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उधर, आशंका है कि इस महिला के पति की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक युवक के गले और सिर पर चोट के निशान हैं. उसे ऑटो रिक्शा में इस तरह पड़े हुए राहगीरों ने देखा तो उसकी पत्नी को सूचना दी. यह खबर मिलते ही उसकी पत्नी कमरे में गई और फांसी का फंदा लगाकर झूल गई. गनीमत रही कि पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हो गई और उन लोगों ने महिला को फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं महिला से भी पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है.

दो दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी

पुलिस के मुताबिक मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश में हाथरस के रहने वाले दिनेश के रूप में हुई है. वह यहां भुपानी रोड स्थित चांदी वाला बाग मेंअपने माता-पिता के साथ रहता था और ऑटो रिक्शा चलाकर है और अपने परिवार का पोषण करता है. खेड़ी पुल थाना प्रभारी जय करण ने बताया कि दो दिन पहले वह लापता हो गया था. उसकी गुमशदगी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने दिनेश के बारे में उसके दोस्तों से पूछताछ की है. इस दौरान पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे पता चलता है कि दिनेश का ऑटो किसी बदमाश ने बुक किया था और लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी. दरअसल, दिनेश का मोबाइल और पर्स भी गायब है. पुलिस नेकेस दर्जकर लिया हैऔर वह पूरेप्रकरण की जांच कर रही है।

crime
अगला लेख