हरियाणा में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन! सैनी सरकार ने 370 पटवारियों की बनाई लिस्ट
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने इन मामलों पर एक्शन लेते हुए 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट विभाग जांच कर तैयार की गई है, जिसमें सभी जिलों के पटवारियों की जानकारी शामिल है. अब भ्रष्टाचार करने वालों की पहचान करके उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

CM Saini Action Against Corruption: हाल ही में हरियाणा में कुछ पटवारियों के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम देने की खबर सामने आई थी. अब सरकार ने इसके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. राजस्व विभाग ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया है. उनकी पहचान की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने इन मामलों पर एक्शन लेते हुए 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट विभाग जांच कर तैयार की गई है, जिसमें सभी जिलों के पटवारियों की जानकारी शामिल है. यानी अब भ्रष्टाचार करने वालों की पहचान करके उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा सरकार ने बनाया ड्राफ्ट
हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया है. राजस्व विभाग के सर्वे में पता चला कि भ्रष्ट पटवारी जमीन के जरूरी कामों जैसे कि खाते तकसीम, पैमाईश, इंतकाल, रिकॉर्ड सेफ रखने और मैप बनवाने के नाम पर पैसा वसूलते थे. सरकारी प्रक्रिया का दुरुपयोग आम जनता को लूटने के लिए कर रहते हैं. इन लोगों के साथ प्राइवेट व्यक्ति भी जुड़े होते हैं, जो इनके दलाल के तौर पर काम करते हैं. ये सभी मिलकर भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क को मजबूत करते हैं और लोगों को जमीन से जुड़े काम को लेकर पैसों की डिमांड करते हैं.
सरकारी पद का गलत इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, पटवारियों के पास लोग अपनी जमीन से संबंधित काम के लिए जाते हैं. जहां ये बार-बार किसी न किसी बात की कमी निकालकर लोगों को परेशान करते हैं. साथ ही काम कराने के लिए पैसों की डिमांड करते हैं. इसलिए लोगों को मजबूर होकर पटवारियों को पैसे देने पड़ते हैं. इन लोगों ने इसे अपना पैसे कमाने का तरीका ही बना लिया.
सबसे ज्यादा यहां घूसखोर
सर्वे में पता चला कि हरियाणा में जमीन के लिए भ्रष्टाचार करने वाले सबसे ज्यादा पटवारी कैथल के हैं. पूरे प्रदेश में कुल 370 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें सिर्फ कैथल में 46 शामिल हैं. जिनमें 7 पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं. सोनीपत में 41 (15 सहायक), महेंद्रगढ़ में 36 और गुरुग्राम में 26 पटवारी भ्रष्ट पाए गए हैं. कुछ लोगों की वजह से सरकार के बाकी अधिकारियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. यह एक बड़ा चिंता का विषय है.