गैंगरेप के आरोप में फंसे हरियाणा BJP अध्यक्ष, मोहन लाल बडौली पर FIR दर्ज
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. एक महिला ने उन पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल ने कसौली के एक होटल में बारी-बारी से उसके साथ गैंग रेप किया. कसौली पुलिस ने 13 दिसंबर, 2024 को ही मामले में शिकायत दर्ज की थी.

Haryana BJP President: हरियाणा में तीसरी बार सत्ता में भाजपा की सरकार बनी है. प्रदेश की भलाई के लिए कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच पार्टी के प्रदेश मोहन लाल बडौली बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. एक महिला ने उन पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल ने कसौली के एक होटल में बारी-बारी से उसके साथ गैंग रेप किया. इस मामले के सामने आते ही हरियाणा में हंगामा खड़ा हो गया है. कसौली पुलिस ने 13 दिसंबर, 2024 को ही मामले में शिकायत दर्ज की थी.
महिला ने लगाया गैंगरेप का आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि बडौली और सिंगर रॉकी ने उसका गैंगरेप किया. दोनों ने इस वारदात का वीडियो बना लिया तथा पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसे जान से मार देंगे. पीड़िता ने दावा किया कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गई थी, तभी उसके साथ यह सब हुआ. वहीं बडोली और मित्तल दोनों ने आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है.
होटल में हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों से उसकी मुलाकात कसौली के एक होटल में हुई थी. एफआईआर के अनुसार, महिला अपने बॉस और दोस्त के साथ होटल में ठहरी थी. 3 जुलाई 2023 को उनकी मुलाकात दोनों आरोपियों से हुई. कथिन तौर पर उन्होंने अपना परिचय रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान और मोहन लाल बडौली (राजनीतिक नेता) के रूप में दिया. महिला ने कहा कि जय भगवान ने उसे अपनी एल्बम में रोल देने का ऑफर दिया था, जबकि बडौली ने अपने संबंधों के कारण उसे सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया था. महिला ने आरोप लगाया कि दोनों ने उसे जबरन शराब पिलाई और उसका बलात्कार किया.
पुलिस पर बयान
इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि दो महीने पहले उसे पंचकूला स्थित रॉकी के घर बुलाया गया, जहां आरोपी ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. महिला की शिकायत के आधार पर बडौली और रॉकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.