Begin typing your search...

बाल कृष्ण का मेकओवर! सैलून के वीडियो पर भड़का इंटरनेट, देखें वायरल VIDEO

हरियाणा के एक सैलून ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें बाल कृष्ण की गुड़िया को एक सैलून स्टाइल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. इस वीडियो में उनके बाल धोने से लेकर ब्लश लगाने तक पूरा मेकओवर किया जाता है.

बाल कृष्ण का मेकओवर! सैलून के वीडियो पर भड़का इंटरनेट, देखें वायरल VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Jun 2025 3:29 PM IST

हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप, बाल गोपाल या बाल कृष्ण, को नन्हे बच्चे की तरह पूजा जाता है. कई घरों में उनकी छोटी मूर्ति को पालने में झुलाया जाता है. दूध-भात चढ़ाया जाता है और उनके साथ वैसे ही प्रेम जताया जाता है, जैसे किसी शिशु के साथ.

इसी गहरी भक्ति के बीच, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने कई लोगों को मुस्कान दी, तो कईयों को नाराज़ कर दिया. इस वीडियो में वीडियो में कान्हा का मेकओवर किया गया.

कान्हा का मेकओवर

हरियाणा के एक सैलून ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें बाल कृष्ण की गुड़िया को एक सैलून स्टाइल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वीडियो में दो लोग गुड़िया के लंबे काले बालों को शैंपू और कंडीशनर से साफ करते हैं. फिर बालों को तौलिए से पोंछकर ड्रायर से सुखाया जाता है. इसके बाद शुरू होता है फेशियल ट्रीटमेंट. मेकअप वाइप्स से चेहरा साफ किया जाता है. गालों पर हल्का गुलाबी ब्लश लगाया जाता है और होंठों पर लिपस्टिक की हल्की परत चढ़ाई जाती है. बालों की एक सुंदर चोटी बनाई जाती है और फूलों से सजाया जाता है.

वीडियो के कैप्शन में मांगी माफी

वीडियो के कैप्शन में लिखा है ' जब वृंदावन के भगवान ज़ेन यूनिसेक्स सैलून को चुनते हैं, तो चमत्कार होते हैं! इस वीडियो का मकसद केवल भक्ति और प्रेम को व्यक्त करना है. हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. अगर किसी को अनजाने में ठेस पहुंची है, तो हम ईमानदारी से माफ़ी मांगते हैं.'

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो को अब तक लगभग दो मिलियन बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने वीडियो पसंद किया, तो कई यूज़र्स ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ' मज़ाक बना के रख दिए! एक अन्य ने कमेंट में लिखा 'आप हमारे भगवान पर मज़ाक क्यों कर रहे हैं? यह घृणित है. वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'यह बकवास बंद करो. बहुत हो गया अपमान! अपने सैलून स्टंट कहीं और ले जाओ, भगवान पर नहीं!!'

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख