10 साल के प्यार का खौफनाक अंत! अगरबत्ती की खुशबू से 5 दिनों तक प्रेमिका के शव से दूर भागता रहा गंध, नानी के भरोसे ने खोल दी पोल
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में एक आदमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को बेड में छिपा दिया. दोनों ही पहले से शादीशुदा थे, लेकिन साथ रह रहे थे. आरोपी शव के बदबू न आए इसलिए रोज अगरबत्ती जलाता था. आरोपी ने पांच दिन बाद सच अपनी नानी को बताया कि कैसे उसने अपनी प्रेमिका को मार डाला. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन में रहने वाली एक महिला की कपड़े बेचने वाले दुकानदार ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को बे़ड में छिपा दिया. महिला की लाश से बदबू न आए इसलिए वह रोज अगरबत्ती जलाता था. जब खुलासा हुआ तो आसपास के लोग हैरान हो गए.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का यह मामला है. महिला 10 साल से एक युवक के साथ रह रही थी, लेकिन वही उसकी जान का दुश्मन बन गया. आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके 5 दिनों तक शव को बेड में छिपाकर रखा. आरोपी ने पांच दिनों के बाद अपनी हरकत के बारे में अपनी ही नानी सुंदरी देवी को बताया.
नानी को बताया सच
आरोपी ने पांच दिन बाद सच अपनी नानी को बताया कि कैसे उसने अपनी प्रेमिका को मार डाला. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नानी ने सारथ थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा और बेड से महिला के शव को बरामद किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी की नानी ने पुलिस को बताया कि उसके नाती जितेंद्र साइकिल पर कपड़े बेचने का काम करता है. अपनी के निधन के बाद वह सोनिया नाम की महिला के साथ 10 साल से रिलेशनशिप में था. शनिवार की शाम को वह मेरे पास आया और कहा कि मैंने सोनिया को मार डाला.
थाने में जाकर किया सरेंडर
आरोपी जितेंद्र ने नानी के कहा कि वह थाने में जाकर सरेंडर कर रहा है. उनकी बात सुनकर सुंदरी देवी घबरा गई. हालांकि जितेंद्र ने सरेंडर नहीं किया था. पुलिस ने आरोपी के कमरे को खोलने की कोशिश की लेकिन वहां ताला लगा था. फिर मकाम मालिक को बुलाया और कमरा खुलवाया. कमरे को खोला तो बदबू आ रही थी. पुलिस ने बेड खोला तो सोनिया मरी पड़ी मिली इसके बाद लाश को फोरेंसिक टीम के साथ भेज दिया गया.
फरीदाबाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. जांच में पता चला कि मृतका का एक बेटा भी है और मुंबई में रहता है. वह जितेंद्र के संपर्क में कैसे आई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.