Begin typing your search...

Snakes on a Metro! मेट्रो के अंदर सांप देख महिलाओं में मची चीख-पुकार! सीट से कूदकर दबाया इमरजेंसी बटन | Viral Video

सोशल मीडिया पर एक दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिला यात्री चिल्लाती नजर आ रही है. दरअसल इस चीख पुकार का कारण मेट्रो के अंदर सांप का प्रवेश कर जाना है. हालांकि इसे मात्र अफवाह भर ही बताया जा रहा है क्योंकि वीडियो में सांप कहीं नजर नहीं आ रहा. हालांकि यूजर्स का रिएक्शन बेहद मजेदार रहा है.

Snakes on a Metro! मेट्रो के अंदर सांप देख महिलाओं में मची चीख-पुकार! सीट से कूदकर दबाया इमरजेंसी बटन | Viral Video
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 Jun 2025 1:07 PM IST

दिल्ली मेट्रो का महिला कोच, जो आमतौर पर सफर के दौरान एक सुरक्षित और शांत वातावरण के रूप में जाना जाता है, अचानक उस दिन डर का केंद्र बन गया, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस क्लिप में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कोच में बैठी महिलाएं घबराकर चिल्ला रही हैं, कुछ सीटों पर कूदती दिखाई दे रही हैं, और अधिकतर महिलाएं डब्बे के एक कोने में सिमटती जा रही हैं मानो किसी बहुत बड़े खतरे से बचने की कोशिश कर रही हों.

वीडियो में सांप या कोई अन्य जीव साफ दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन जिस तरह का अचानक डर और अफरा-तफरी कैमरे में कैद हुई है, उससे इतना तो तय है कि यात्रियों को लगा कि उन्होंने किसी रेप्टाइल को देखा है. किसी ने शायद 'सांप!' चिल्ला दिया और बस, इसके बाद पूरा कोच जैसे दहशत में डूब गया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह घटना किस मेट्रो लाइन या किस स्टेशन के आसपास हुई, लेकिन यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि सोशल मीडिया पर हजारों लोग इसे देख चुके हैं और चटकारे ले-लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

मेट्रो बना सर्कस

एक इंस्टा यूजर ने लिखा, 'ये मेट्रो है या जंगल सफारी? अब टिकट के साथ रोमांच भी फ्री में मिलता है.' वहीं दूसरे ने मज़ाकिया लहजे में कहा, 'दिल्ली मेट्रो अब मेट्रो नहीं, पूरी सर्कस है. अगले स्टेशन पर जोकर चढ़ेगा शायद.' कुछ लोगों ने वीडियो में दिखाई दे रही महिलाओं की प्रतिक्रियाओं को ‘ओवरड्रामैटिक’ कहा, जबकि कई लोगों ने इस स्थिति को गंभीर और चिंता का विषय बताया. हालाँकि एक यात्री का दावा है कि छिपकली को सांप समझ लिया गया.

सांप सुनते ही मची अफरा तफरी

वीडियो वायरल होने के बाद, एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वह घटना के समय उसी मेट्रो में मौजूद था. उन्होंने कहा, टकल मेरे साथ ये अजीब अनुभव हुआ. किसी ने शायद एक छिपकली देखी और चिल्ला दिया- ‘सांप!’ बस फिर क्या था, अफरा-तफरी मच गई. इस बयान से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद मामला ग़लतफहमी या अफवाह का था, लेकिन भीड़-भाड़ वाले माहौल में यह कैसे तेज़ी से डर में बदल गया, इसका उदाहरण यह वीडियो बन गया है.

DMRC की चुप्पी और यूज़र्स की चिंता

घटना के बारे में अब तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि HT.com ने DMRC से संपर्क किया है, लेकिन न्यूज़ पब्लिश होने तक कोई बयान नहीं दिया गया. कुछ यूज़र्स ने इस चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर मेट्रो प्रशासन को स्पष्ट और शीघ्र जवाब देना चाहिए. वहीं एक महिला यूजर ने चिंता जताते हुए कहा, 'ये वीडियो जितना मज़ाकिया लग सकता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता था. सोचिए, भगदड़ मच जाती तो क्या होता? भीड़ में गिरना, चोट लगना ये आम बात हो सकती थी.'

Viral VideoDELHI NEWS
अगला लेख