Begin typing your search...

RSS का हाथ थामे क्या 'दिल्ली का किला' भेद पाएगी BJP? ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं की हो रही ट्रेनिंग

Delhi Election 2025: अमित शाह की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 70 उम्मीदवारों की सूची पर विचार-विमर्श किया गया और इसे मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया गया है.

RSS का हाथ थामे क्या दिल्ली का किला भेद पाएगी BJP? ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं की हो रही ट्रेनिंग
X
Delhi Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Dec 2024 9:03 AM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 'आप' ने उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं बीजेपी पिछले तीन दिनों से दिल्ली फतह के लिए किसे कहां से उतारा जाए, इसे लेकर हाईकमान और RSS के साथ मीटिंग करने में लगी है. लेकिन यहां सवाल ये है कि जब दिल्ली की हवा बीजेपी का साथ नहीं दे रही है, ऐसे में आरएसएस उसका कितना साथ दे पाएगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शीर्ष नेताओं के बीच तीन दिनों तक चली चर्चा के बाद आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब इसकी घोषणा कभी भी की जा सकती है.

आरएसएस के साथ अमित शाह की मीटिंग

उम्मीदवारों का नाम तय करने से पहले मंगलवार को अमित शाह और सीनियर आरएसएस लीडर अरुण कुमार के नेतृत्व में एक और चर्चा हुई, जिसके बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई. वहां से फाइनल होने के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है.

दिल्ली में RSS बीजेपी की नैया लगा पाएगी पार?

संघ और भाजपा के बीच पार्टी के कार्यालय में हुई एक मीटिंग में दिल्ली चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है, लेकिन जिस तरह ये सहयोग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र में देखने को मिला है, दिल्ली में मुश्किल लगता है. आरएसएस जनता के बीच जाकर राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के विषयों की चर्चा करेगी. मतदान से पहले दिल्ली में पर्यावरण के मुद्दे को भी उछाला जाएगा.

यहां भी आरएसएस जिला से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी की मदद करेगा. संगठन कार्यकर्ताओं को लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ संघ लगातार बैठक कर रहा है, जिसमें उन्हें कौन सा मुद्दा कहां उठाना है, इसे लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि, दिल्ली में RSS का जादू बीजेपी की जीत का रास्ता तय करने में मदद कर पाएगा या नहीं, लेकिन संगठन का यह काम मतदान के समय तक चलता रहेगा.

दिल्ली के एक RSS कार्यकर्ता ने बताया कि बीजेपी के लिए ये राह मुश्किल जरूर है, लेकिन संघ अपने तरीके से पूरी कोशिश करने में लगा है. लगातार ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ताओं के एक्टिव करने के साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने तक के काम में RSS लगा है. महिला कार्यकर्ता से भी महिला वोटर्स को अपने पाले में करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

पिछले चुनाव में रहा है 'आप' का दबदबा

सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में या उससे पहले होने वाले हैं. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 2020 में हुआ था. आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की.​​भाजपा ने 8 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख