दिल्ली में क्राइम किया तो खैर नहीं! ऑपरेशन कवच ने उड़ाई अपराधियों की नींद, अब तक 1600 चढ़े पुलिस के हत्थे
What Is Operation Kawach: दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन कवच इस समय अपराधियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. उन्हें पुलिस ढूंढ़-दूंढ़कर पकड़ रही है. अब तक ऑपरेशन के तहत 1600 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Delhi Police Operation Kawach 6.0: दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन कवच इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने 1 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग चोरी, अवैध शराब और प्रतिबंधित दवाएं रखने समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में शमिल थे.
ऑपरेशन कवच के तहत क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल समेत दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट और 15 जिलों की पुलिस ने 12 से 13 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान 874 स्थानों पर ऑपरेशन के दौरान 1224 लोग हिरासत में लिए गए, जबकि 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.
क्या है ऑपरेशन कवच?
ऑपरेशन कवच दिल्ली पुलिस की एक पहल है, जो अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर की जाती है. यह ऑपरेशन स्थानीय पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के आपसी समन्वय से किया जाता है.
ऑपरेशन कवच 6.0 क्यों चलाया गया?
जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, हिमांशु भाऊ, हाशिम बाबा, गोगी, नीरज, टिल्लू और छेनू गैंग सक्रिय हैं. इस गैंग से जुड़े बदमाश लोगों को डरा-धमका कर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. कई बार तो फायरिंग भी हो जाती है. इन सबको रोकने के लिए ऑपरेशन कवच 6.0 की शुरुआत की गई.
ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई. इसमें 870.1 ग्राम हेरोइन, 193.8 किग्रा गांजा और 16.1 ग्राम कोकीन शामिल हैं. इसके अलावा, चोरी की गई 15 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं. इसके अलावा, 198.75 लीटर अवैध शराब, 34 हजार 420 रुपये नकद, 20 ग्राम की सोने की चेन, एक स्कूटी और टेंपो को जब्त किया गया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 14 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पासे से 9 जिंदा कारतूस, 8 चाकू और 6 देशी पिस्तौल बरामद हुई है.
ऑपरेशन कवच कब शुरू किया गया?
ANI के मताबिक, ऑपरेशन कवच की शुरुआत मई 2023 में की गई थी. इसका मकसद ड्रग्स की तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना था. इस साल 31 अगस्त तक दिल्ली पुलिस ने 695 एनडीपीएस मामलों में 961 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, पुलिस ने 2258.379 किलोग्राम गांजा, 102.345 किग्रा अफीम, 42 .606 किग्रा चरस और 73.06 किग्रा पोस्त बरामद किया गया.
ऑपरेशन कवच का उद्देश्य क्या है?
ऑपरेशन कवच का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना, समाज में जागरूकता बढ़ाना और नशीली दवाओं की मांग को कम करना है. यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस का देश की राजधानी में चलाया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.